पौड़ी: अगर आपका बच्चा नाबालिग है और वाहन चलाता है तो फिर सावधान हो जाइए! पुलिस ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए नाबालिगों के वाहन न चलाने की अपील कर रही है. इतना ही नहीं नाबालिग यदि वाहन चलाते पकड़ा गया तो वाहन सीज होगा और अभिभावकों को 25 हजार का चालान अलग से भुगतना पड़ेगा.
दरअसल, पौड़ी शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्कूली बच्चे बेरोकटोक वाहनों को फर्राटा दौड़ाते नजर आते हैं, जिससे कई बार उनकी जान के लाले भी पड़ जाते हैं. इसी के मद्देनजर अब पुलिस ने ऐसे नाबालिगों की चालानी कार्रवाई शुरू की है.
पढे़ं- एक पिता की अपील पर उत्तराखंड पुलिस का एक्शन, अब सड़क पर वाहन नहीं दौड़ा पाएंगे नाबालिग
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर हर अभिभावक का 25 हजार का चालान करते हुए वाहन सीज किए गए हैं. इतना ही नहीं एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बताया कि अभियान के तहत अभी तक जिले के श्रीनगर में 7, पौड़ी में 1 और कोटद्वार में 2 नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए वाहनों को मौके पर ही नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस से एक पिता की शिकायत, 'क्या नाबालिग बेटे को स्कूटी दे दूं'
एसएसपी ने बताया कि भविष्य में नाबालिग किशोरों द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन स्वामियों को दोषी माना जाएगा. भविष्य में यदि फिर से नाबालिग बच्चे वाहन चलाते हुए पाये जाएंगे तो उनके अभिभावकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक की जेल और 25 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है.