श्रीनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत श्रीनगर पुलिस और एसटीएफ देहरादून की टीमों ने आईएसबीटी देहरादून के पास से लम्बे समय से फरार चल रहे एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार श्रीनगर पुलिस और देहरादून एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए लम्बे समय से फरार चल रहे रंजीत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. रंजीत महेश कुमार गुप्ता और मनोज कुमार गुप्ता के नाम से ठगी करता था. आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
इस संबंध में श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी रंजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ 2017 में धोखाधड़ी व जालसाजी करने का केस दर्ज हुआ था. उस पर बीमा पॉलिसी के नाम पर एक रिटायर्ड कर्मचारी से 42 लाख रुपये जालसाजी करने का भी आरोप है. आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था.