पौड़ीः दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोटद्वार रोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को 10 दिनों से आरोपी की तलाश थी. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
घटना बीते साल 26 दिसंबर की है. एक शख्स ने राजस्व पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बेटी के साथ पास के एक गांव के युवक ने दुष्कर्म किया है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से दिव्यांग है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की.
मामला क्यूंकि राजस्व पुलिस का था तो राजस्व उपनिरीक्षक ने थाना पुलिस को मामला सौंपने के लिए डीएम धीराज गर्ब्याल से आग्रह किया था. मामला सबदरखाल चौकी ट्रांसफर हुआ और चौकी प्रभारी दीपिका बिष्ट को सौंपी गई.
पढ़ेंः कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियां, मानव तस्करी का अंदेशा
दीपिका बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोटद्वार रोड के गल्ला गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है. आरोपी 20 साल है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.