ETV Bharat / state

पीएम मोदी प्रदेश के 6500 लोगों को देंगे स्वामित्व कार्ड की सौगात

दो अक्टूबर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले में 6500 लोगों को स्वामित्व कार्ड की सौगात देंगे.

pm-modi-will-give-ownership-cards-to-6500-people-of-uttarakhand-on-2-october
पीएम मोदी प्रदेश के 6500 लोगों को देंगे स्वामित्व कार्ड की सौगात
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:56 PM IST

पौड़ी: आगामी दो अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले को लोगों से जुड़ेंगे. इस दौरान वे दोनों जिलों के करीब 6500 लोगों को स्वामित्व कार्ड की संस्तुति देंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में पौड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और ऊधमसिंह नगर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मुख्य रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

आगामी दो अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों जिलों के 6500 लोगों को स्वामित्व कार्ड की सौगात देंगे. इससे पहले राजस्व विभाग ने करीब सात हजार लोगों को यह कार्ड जारी करने की योजना बनाई थी. जानकारी के अनुसार इसके लिए राजस्व विभाग को नियमावली जारी करनी थी. इसके साथ ही आपत्तियों की सुनवाई भी करनी थी.

पढ़ें- बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

नियमावली जारी होने के बाद अब आपत्तियों का निपटारा भी कर दिया गया है. वहीं, करीब 500 लोग ऐसे भी हैं जिनका संबंधित आपत्तियों में निस्तारण नहीं हो पाया है. इसलिए अभी करीब 6500 लोगों से संबंधित आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कर ली गई है.

पढ़ें- देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

राजस्व विभाग की योजना दिसंबर तक इस योजना को अन्य जिलों में भी लागू कर पूरा करने की है. दो जिलों का पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इस योजना में कार्मिकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. दिसंबर तक इस योजना का काम अन्य गांवों में भी काम पूरा करने की योजना है.

पौड़ी: आगामी दो अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले को लोगों से जुड़ेंगे. इस दौरान वे दोनों जिलों के करीब 6500 लोगों को स्वामित्व कार्ड की संस्तुति देंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में पौड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और ऊधमसिंह नगर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मुख्य रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

आगामी दो अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों जिलों के 6500 लोगों को स्वामित्व कार्ड की सौगात देंगे. इससे पहले राजस्व विभाग ने करीब सात हजार लोगों को यह कार्ड जारी करने की योजना बनाई थी. जानकारी के अनुसार इसके लिए राजस्व विभाग को नियमावली जारी करनी थी. इसके साथ ही आपत्तियों की सुनवाई भी करनी थी.

पढ़ें- बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

नियमावली जारी होने के बाद अब आपत्तियों का निपटारा भी कर दिया गया है. वहीं, करीब 500 लोग ऐसे भी हैं जिनका संबंधित आपत्तियों में निस्तारण नहीं हो पाया है. इसलिए अभी करीब 6500 लोगों से संबंधित आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कर ली गई है.

पढ़ें- देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

राजस्व विभाग की योजना दिसंबर तक इस योजना को अन्य जिलों में भी लागू कर पूरा करने की है. दो जिलों का पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इस योजना में कार्मिकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. दिसंबर तक इस योजना का काम अन्य गांवों में भी काम पूरा करने की योजना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.