श्रीनगरः उत्तराखंड में 10 फरवरी यानी आज सियासी घमासान होने की उम्मीद है. एक तरफ जहां चुनाव प्रचार को धार देने के लिए PM नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा करेंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचेंगे. राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर विधानसभा पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी श्रीनगर में क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत के लिए वोट की अपील भी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजे एनआईटी श्रीनगर के मैदान से जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आदि शामिल होंगे.
पीएम मोदी यह दौरा स्थानीय विधायक धन सिंह रावत के लिए काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस सीट पर प्रबल दावेदारी होने के कारण श्रीनगर सीट भाजपा-कांग्रेस के लिए नाक की सीट बन गई है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी दौरे से धन सिंह रावत को काफी फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी
पीएम मोदी के भाषण से बदलते हैं समीकरणः पीएम मोदी का भाषण देने का तरीका सबसे जुदा है. पीएम मोदी ने अब तक गढ़वाल क्षेत्र में की ज्यादातर रैली में भाषण की शुरुआत गढ़वाली बोली में की है. ऐसे में कोई दोराय नहीं कि इसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत को मिलेगा.
श्रीनगर में पीएम मोदीः श्रीनगर पीएम नरेंद्र मोदी का यह विधानसभा चुनाव के तहत यह दूसरा दौरा होगा. इससे पूर्व भी पीएम मोदी 12 फरवरी 2017 को विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीनगर के जीआई एंड टीआई मैदान पहुंचे थे. मोदी ने तब बतौर पीएम भाजपा के डॉ. धन सिंह रावत के लिए वोट की अपील की थी. यही नहीं, मोदी के गढ़वाली में लोगों का अभिवादन काफी सराहनीय रहा. जिसका नतीजा यह रहा कि जिले के श्रीनगर सीट के अलावा सभी छह सीटों पर भाजपा ने विजय पताका फहराई. साथ ही मोदी लहर के प्रभाव से राज्य में भाजपा ने रिकॉर्ड 57 सीटें जीतने का कीर्तिमान भी स्थापित किया.
मंगलौर और जागेश्वर में आज राहुल गांधीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरिद्वार के मंगलौर और अल्मोड़ा के जागेश्वर में जनसभा करेंगे. पहले उनका कार्यक्रम श्रीनगर व अल्मोड़ा के लिए बनाया जा रहा था. लेकिन चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मंगलौर और जागेश्वर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 11.50 बजे मंगलौर पहुंचेंगे. वहां जनसभा के बाद दोपहर तीन बजे उनकी दूसरी सभा जागेश्वर में होगी. वर्तमान चुनाव में यह राहुल का तीसरा दौरा होगा. इससे पहले 16 दिसंबर को देहरादून और पांच फरवरी को ऊधमसिंहनगर तथा हरिद्वार में उनका कार्यक्रम हो चुका है. वहीं, प्रियंका गांधी भी 12 फरवरी को राज्य में दो स्थानों पर जनसभा करेंगी.
ये भी पढ़ेंः BJP के घोषणा पत्र पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले 2017 के वादों को पूरा करे भाजपा
12 फरवरी को पीएम मोदी का रुद्रपुर दौराः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन 12 फरवरी को 12 बजे पीएम मोदी रुद्रपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसके लिए कार्यकर्ताओं अभी से तैयारियों में शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर के मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि ठीक 12 बजे वह मोदी मैदान में पहुंचेंगे.