ETV Bharat / state

सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम, कर्मठ दूल्हे की फोटो हुई आम - groom working in office pauri

सेहरा बांधे एक दूल्हे की फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में दिख रहे दूल्हे राजा पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला हैं.

viral photo of groom pauri.
ऑफिस में काम निपटाता दूल्हा.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 2:23 PM IST

पौड़ी: सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में सेहरा बांधे एक दूल्हा अपने कार्यालय में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फोटो पौड़ी के होम्योपैथिक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की है. जानकारी के अनुसार दूल्हे राजा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और करीब एक घंटे तक विभाग का जरूरी काम निपटाने के बाद घर लौटे.

viral photo of groom pauri.
ऑफिस में काम निपटाता दूल्हा.

सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे की खूब सराहना कर रहे हैं. पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की शादी आज नियत है. विभाग का जरूरी काम आने पर 26 नवंबर को विवाह की रस्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ फिर वह अपने कार्य को निपटाने के लिए कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंच उन्होंने विभाग का कार्य निपटाया.

हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया हुआ था. लेकिन किसी साथी ने उनकी यह फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. प्रीतम ने बताया कि विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जिला प्रशासन को तत्काल भेजनी थीं. जिसे जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाना था. इन सभी सूचनाओं की जानकारी उनके पास थी जिसके चलते उन्हें अपने कार्यालय आकर इस काम को निपटाना जरूरी था.

यह भी पढे़ं-पुल हादसे में अधिशासी अभियन्ता समेत दो सहायक अभियन्ता पर गिरी गाज, सभी सस्पेंड

कार्यालय में सेहरा पहन कर पहुंचे दूल्हे की एक साथी ने फोटो ले ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फोटो अपलोड होने के बाद लोगों ने प्रीतम की जमकर सराहना की. विभागीय अधिकारियों ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रीतम विभागीय कार्य को बड़ी कुशलता से संपादित करते हैं. उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार के चलते वह विभाग में सभी के चहेते हैं.

पौड़ी: सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो में सेहरा बांधे एक दूल्हा अपने कार्यालय में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फोटो पौड़ी के होम्योपैथिक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की है. जानकारी के अनुसार दूल्हे राजा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और करीब एक घंटे तक विभाग का जरूरी काम निपटाने के बाद घर लौटे.

viral photo of groom pauri.
ऑफिस में काम निपटाता दूल्हा.

सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे की खूब सराहना कर रहे हैं. पौड़ी के जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रीतम गैरोला की शादी आज नियत है. विभाग का जरूरी काम आने पर 26 नवंबर को विवाह की रस्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ फिर वह अपने कार्य को निपटाने के लिए कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंच उन्होंने विभाग का कार्य निपटाया.

हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया हुआ था. लेकिन किसी साथी ने उनकी यह फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. प्रीतम ने बताया कि विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जिला प्रशासन को तत्काल भेजनी थीं. जिसे जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाना था. इन सभी सूचनाओं की जानकारी उनके पास थी जिसके चलते उन्हें अपने कार्यालय आकर इस काम को निपटाना जरूरी था.

यह भी पढे़ं-पुल हादसे में अधिशासी अभियन्ता समेत दो सहायक अभियन्ता पर गिरी गाज, सभी सस्पेंड

कार्यालय में सेहरा पहन कर पहुंचे दूल्हे की एक साथी ने फोटो ले ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फोटो अपलोड होने के बाद लोगों ने प्रीतम की जमकर सराहना की. विभागीय अधिकारियों ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रीतम विभागीय कार्य को बड़ी कुशलता से संपादित करते हैं. उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार के चलते वह विभाग में सभी के चहेते हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.