ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में संपन्न हुई पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा, बिरला परिसर में 'ससपैक्ट' परीक्षार्थी ने बढ़ाई सरगर्मी

गढ़वाल विवि में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम संपन्न हो गये है. आज एग्जाम के दौरान एक परीक्षार्थी से पूछताछ छात्रों के कौतूहल का विषय बन गया. जिस छात्र से संदेह होने पर पूछताछ की गई उसे छात्र संघ चुनाव में फर्जी आईडी कार्ड के साथ पकड़ा गया था .

Etv Bharat
गढ़वाल विवि में संपन्न हुई पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:48 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा चार शहरों में बनाए गए केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1893 अभ्यर्थियों में से 1480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बिड़ला परिसर में बनाए गये परीक्षा केन्द्र में एक छात्र से प्रोक्टर बोर्ड की पूछताछ कौतूहल का कारण बनी रही.

परीक्षा के दौरान तब हडकंप मच गया जब प्रोक्टर बोर्ड ने एक छात्र को चिन्हित कर परिक्षा केन्द्र से बुला लिया. नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी ने बताया उक्त छात्र से संदेह होने के चलते पूछताछ की गई. छात्रसंघ चुनाव के दौरान उक्त छात्र अन्य नाम से आईडी कार्ड वोट देने पहुंचा था. ऐसे में आज जब उक्त छात्र को परीक्षा केन्द्र में देखा गया तो उससे पूछताछ की गई. इसके बाद एमबीए के शिक्षकों ने छात्र के पीएचडी परीक्षा में सही नाम का प्रयोग कर परीक्षा देने की बात बताई. जिसके बाद छात्र को परीक्षा में बैठने दिया गया. बता दें उक्त छात्र ने गढ़वाल विवि से बीटेक व एमबीए किया हुआ था. अब पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा दे रहा था, लेकिन छात्रसंघ चुनाव के दौरान फर्जी नाम के आईडी कार्ड के प्रयोग करने के कारण आज उसे परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- BCCI से मान्यता मिलने के बाद से ही विवादों में रहा CAU!, जानें इससे जुड़े कंट्रोवर्सियल किस्से

गढ़वाल केंद्रीय विवि के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर अनिल कुमार नौटियाल ने बताया प्रवेश परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. बिड़ला परिसर श्रीनगर के परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 542 अभ्यर्थियों में से 472 ने परीक्षा दी, जबकि 70 अनुपस्थित रहें. एसआरटी परिसर टिहरी में पंजीकृत 82 अभ्यर्थियों में से 67 ने परीक्षा में सम्मलित हुए. 15 अनुपस्थित रहें. डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 979 अभ्यर्थियों में से 739 तथा रामानुजन कॉलेज नई दिल्ली के लिए पंजीकृत 290 अभ्यर्थियों में से 202 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. डीएवी में 240 व रामानुजन कॉलेज में 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा चार शहरों में बनाए गए केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1893 अभ्यर्थियों में से 1480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बिड़ला परिसर में बनाए गये परीक्षा केन्द्र में एक छात्र से प्रोक्टर बोर्ड की पूछताछ कौतूहल का कारण बनी रही.

परीक्षा के दौरान तब हडकंप मच गया जब प्रोक्टर बोर्ड ने एक छात्र को चिन्हित कर परिक्षा केन्द्र से बुला लिया. नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी ने बताया उक्त छात्र से संदेह होने के चलते पूछताछ की गई. छात्रसंघ चुनाव के दौरान उक्त छात्र अन्य नाम से आईडी कार्ड वोट देने पहुंचा था. ऐसे में आज जब उक्त छात्र को परीक्षा केन्द्र में देखा गया तो उससे पूछताछ की गई. इसके बाद एमबीए के शिक्षकों ने छात्र के पीएचडी परीक्षा में सही नाम का प्रयोग कर परीक्षा देने की बात बताई. जिसके बाद छात्र को परीक्षा में बैठने दिया गया. बता दें उक्त छात्र ने गढ़वाल विवि से बीटेक व एमबीए किया हुआ था. अब पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा दे रहा था, लेकिन छात्रसंघ चुनाव के दौरान फर्जी नाम के आईडी कार्ड के प्रयोग करने के कारण आज उसे परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- BCCI से मान्यता मिलने के बाद से ही विवादों में रहा CAU!, जानें इससे जुड़े कंट्रोवर्सियल किस्से

गढ़वाल केंद्रीय विवि के पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर अनिल कुमार नौटियाल ने बताया प्रवेश परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. बिड़ला परिसर श्रीनगर के परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 542 अभ्यर्थियों में से 472 ने परीक्षा दी, जबकि 70 अनुपस्थित रहें. एसआरटी परिसर टिहरी में पंजीकृत 82 अभ्यर्थियों में से 67 ने परीक्षा में सम्मलित हुए. 15 अनुपस्थित रहें. डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 979 अभ्यर्थियों में से 739 तथा रामानुजन कॉलेज नई दिल्ली के लिए पंजीकृत 290 अभ्यर्थियों में से 202 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. डीएवी में 240 व रामानुजन कॉलेज में 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.