कोटद्वार: सिंचाई विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी ने नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल हैं. उन्होंने कहा कि खोह नदी के किनारे बने शौचालय और सुरक्षा दीवार के लिए सिंचाई विभाग द्वारा पालिका को कोई अनुमति नहीं दी गई है. यदि बिना अनुमति के कार्य हो रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य की अनुमति के लिए कार्यालय को पत्र लिखा था. लेकिन नगर पालिका द्वारा बिना अनुमति के ही नदी तट पर कार्य किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि दुगड्डा नगर पालिका को नदी किनारे निर्माण कार्य के लिए कोई अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी गई.
पढ़ें-सीएम के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आधार कार्ड की वजह से की ये हरकत
विभाग द्वारा नगर पालिका से निर्माण कार्य का ड्राइंग और कार्यस्थल का विवरण मांगा गया था. लेकिन नगर पालिका द्वारा जरूरी दस्तावेज विभागीय कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए गए. जिससे कार्य की अनुमति नहीं दी गई. अगर जबरन नदी किनारे निर्माण कार्य किया गया है तो उसकी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर पालिका द्वारा नदी किनारे शौचालय और दीवारों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.