पौड़ी: जनपद के ऐसे पेंशन धारक जिनका आधार कार्ड जमा नहीं हुआ है और साथ ही जिनका खाता नॉन सीबीएस है, उन सभी पेंशन धारकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा. वहीं, सरकार जल्द ही यह प्रस्ताव पारित करने वाली है.
बता दें कि जितने भी पेंशन धारक हैं, उनका भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा. जितने भी नॉन सीबीएस खाते होंगे उन लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा. जितने भी ऐसे लोग हैं उन सभी को अपने पोस्ट ऑफिस और बैंक में जाकर नए सीबीएस खाते खुलवाने होंगे. जिसके बाद वह सुचारू रूप से पेंशन का लाभ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: श्राइन बोर्ड गठन मामला: तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा किया कूच
वहीं, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि जनपद पौड़ी में करीब 3500 ऐसे पेंशन धारक हैं जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बन सका है. साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने आधार कार्ड बनवाने के बाद भी अपने आधार कार्ड को खातों से लिंक नहीं करवाया है. उनके लिए पेंशन को लेकर दिक्कतें हो सकती हैं.
साथ ही बताया कि जल्द ही ऐसा प्रस्ताव पारित होने वाला है, जिसमें पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से सभी को पेंशन पहुंचाई जाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से जितने भी सीबीएस खाते होंगे उन्हीं में पेंशन पहुंच सकेगी. इसके लिए विभाग की ओर से घर-घर जाकर इसकी जानकारी दी जा रही है. जो लोग बैंक और पोस्ट ऑफिस तक जाने में असमर्थ हैं, उनका घर जाकर ये खाता खुलवाया जा रहा है.