श्रीनगर: प्रदेश में अनलॉक-5 लागू हो चुका है. ऐसे में लोग अब कोरोना महामारी को लेकर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. आलम ये है कि प्रशासन की ओर से कोरोना का सैंपल लेने भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोग सैंपल नहीं दे रहे हैं. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अब त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
दरअसल, आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन में बाजारों में लोगों की खासा भीड़ देखने को मिल सकती है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को कीर्तिनगर ब्लॉक में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए भेजा गया है. लेकिन ग्रामीण कोरोना का टेस्ट नहीं करा रहे हैं, जबकि प्रदेश में सरकार, सरकारी स्तर पर कोरोना टेस्ट निशुल्क करवाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लोगों द्वारा कोरोना टेस्ट न करवाने पर आने वाले दिनों में क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: आज से खुल रहा है देहरादून चिड़ियाघर, तैयारियां पूरी
उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के एक परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव आया था. लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कोरोना टेस्ट नहीं करवाया, यहां तक कि वे लोग टेस्ट करवाने का विरोध कर रहे थे. जिसको देखते हुए संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, उनका कहना है कि जो लोग कोरोना की जांच में सहयोग नहीं देंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.