पौड़ी: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर कोरोना काल में लगातार दोहरी भूमिका निभाते हुए कोरोना से लड़ने के साथ ही जागरुकता का भी संदेश दे रहे हैं. दलीप सिंह कुंवर लगातार अपने गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना और लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कोरोना को लेकर एक गीत गाया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा था. जिसके बाद दलीप सिंह कुंवर एक बार फिर नया गीत लेकर आये हैं.
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका में है. पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ ही लगातार मजबूर और असहाय लोगों की मदद में लगी है. साथ ही पुलिस अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरुक भी कर रही है. इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर एक बार फिर से अपने नये गाने के साथ सामने आये हैं. पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से शुरुआती दिनों में एक गाने के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से जागरूक करने के लिए गीत प्रस्तुत किया गया था, जिसकी सभी लोगों ने जमकर तारीफ की थी. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला था.
पढ़ें- आंगनबाड़ी वर्करों के प्रमोशन को लेकर जल्द प्रक्रिया होगी शुरू: रेखा आर्य
अब एक बार फिर पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह नये गीत के साथ सबको जागरुक कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर अपने इस नये गीत में लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि वे कोरोना को हराने के लिए अनुशासन के साथ नियमों का पालन करें. इसके साथ ही वे सहयोग और समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद भी दे रहे हैं.