पौड़ी: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में जनपद पौड़ी के कोला गांव का रहने वाल अमित अंथवाल उम्र 29 भी देश के लिए शहीद हो गया है. अमित के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है. अमित की माता ग्रहणी है और पिता प्राइवेट कार्य करते है.
अमित दो बहनों के बाद सबसे छोटा भाई था. जिसमें बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था. मेहनत के बलबूते साल 2011 में अमित सेना में भर्ती हुआ था.
पढ़े- लॉकडाउन के बीच रिटायर्ड अधिकारी ने उठाया गरीबों के पेट भरने का बीड़ा
बता दें, आगामी अक्टूबर महीने में अमित का विवाह होना तय हुआ था पर विवाह से पूर्व शाहिद होने की सूचना मिलने से दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, परिजनों की ओर से बताया गया कि उन्हें अमित की वीरता पर गर्व है, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं, उससे हमारे देश के वीर सैनिक शहीद हो रहे हैं, इसके लिए सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना होगा, ताकि आने वाले समय में कोई भी वीर सैनिक शहीद न हो.