श्रीनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु बीते दिनों एसएसपी पी. रेणुका ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे. जिसमें शहर में इन दिनों चल रहे शादी समारोह कार्यक्रम में लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जाने को कहा था. इसके तहत थाना थलीसैंण पुलिस ने क्षेत्र के केंयुर में एक शादी समारोह में कोविड -19 के बचाव के दृष्टिगत लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेसिंग करने की अपील की. इस दौरान पुलिस की इस पहल का लोगों ने स्वागत भी किया.
एसएसपी पी. रेणुका द्वारा थाना थलीसैंण क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के प्रचार प्रसार हेतु लोगों ने मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए पांच दुकानदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें धीरेंद्र सिंह बेजरों, महेंद्र सिंह रमोला उपरियाखाल, अनिल सिंह रावत बीरोंखाल, महबूब हसन थलीसैण और दिनेश सिंह रावत आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें : रोड धंसने से बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद, रूट डायवर्ट
वहीं, थानाध्यक्ष थलीसैंण संतोष पैथवाल द्वारा सभी दुकानदारों को NO MASK-NO ENTRY के पंपलेट भी वितरित किये. साथ ही सभी दुकान स्वामियों और आम जन से कोविड 19 से बचने के लिये नियमित रूप से मास्क धारण करने की अपील की. थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि निकट भविष्य में भी ऐसे स्थानीय व्यापारी व आम जन को थाना पुलिस सम्मानित करेगी, जो कोविड- 19 के बचाव हेतु बढ़ चढ़कर पुलिस प्रशासन के साथ जन जागरूकता में जन सहभागिता निभाएंगे.