पौड़ी: बीती 23 अक्टूबर को पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर खांड्यूसैंण बाजार में स्कूटी सवार युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे इन युवकों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के मेडिकल से पता चला कि वह नशे में वाहन चला रहा था. जिसके बाद पुलिस नेवाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग से संस्तुति की है.
गौरतलब है कि बीते रविवार 23 अक्टूबर को पौडी से देवप्रयाग को जा रहे पिकअप वाहन ने खांड्यूसैंण बाजार में एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने अनुसार, वाहन चालक ने पहले एक गाय को भी टक्कर मारी थी, जिसके बाद अनियंत्रित वाहन ने फिर बाजार में एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग सवार थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, स्कूटी के समीप ही खड़ा एक युवक भी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए मोपेड सवार, दो की मौत
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाया. कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि एक मृतक के परिजन की तहरीर पर वाहन चालक समेंद्र सिंह के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल में चालक के नशे में होने की पुष्टि भी हुई है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किए जाने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी गई है.