पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से रविवार को 'स्वच्छता संकल्प देश का' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें की पौड़ी शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. नगरपालिका के साथ-साथ युवाओं और स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग दिया है. वहीं, पालिका की ओर चलाए जा रहे इस अभियान में पौड़ी के लिए ब्रांड एम्बेसडर का भी चयन किया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में वो उनके साथ हैं. पौड़ी शहर को स्वच्छ रखने के लिए वह अपने स्तर पर भी सफाई का ध्यान रखते हैं.
पढ़ें- जोशीमठ आपदा: टिहरी के दो लोगों का शव मिला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सफाई के साथ-साथ भी स्वच्छता सुपरस्टार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके लिए पौड़ी जनपद में एक ब्रांड एम्बेसडर का चयन भी किया जाना है.