पौड़ी: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा होने लगा है, जिसकी चपेट में अब जनप्रतिनिधि भी आने शुरू हो गए हैं. पौड़ी विधायक मुकेश कोली की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसको देखते हुए विधायक ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है. इसके साथ ही विधायक ने पिछले 10 दिनों में मिले वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है. साथ ही विधायक पौड़ी का निजी स्टाफ भी होम क्वारंटाइन हो गया है.
ये भी पढ़े: देहरादून: भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई स्थगित
कोटद्वार और श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, पौड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली के सुरक्षाकर्मी की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों में दहशत है. वहीं, विधायक मुकेश कोली ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है.