पौड़ी: मानसून आने के साथ ही शिक्षा विभाग ने मंडल के सभी शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं, इस निर्देशानुसार, सभी जर्जर विद्यालयों के सुधारीकरण का बजट आने तक बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान पर कक्षाओं का संचालन किया जाना है.
प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार, जर्जर विद्यालयों के सुधारी करण का बजट आना बाकी है. तब तक इन सभी विद्यालयों के छात्रों का सुरक्षित स्थानों पर पठन-पाठन किया जाए. साथ ही आपदा से निपटने के लिए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए.
ये भी पढ़ें: सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन
अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गढ़वाल मंडल शिव प्रसाद खाली ने बताया कि मानसून आने से पहले ही उनकी ओर से एक सर्कुलर पूरे गढ़वाल मंडल को जारी कर दिया गया था. इस निर्देशानुसार, मंडल के सभी शिक्षा अधिकारियों के क्षेत्र में जितने भी जर्जर विद्यालय हैं. उन विद्यालयों के छात्रों का सुरक्षित स्थान पर पठन-पाठन किया जाए. जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने और अन्य लोगों की मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है.