ETV Bharat / state

बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर बैठक, पौड़ी DM ने कोटद्वार के दो नर्सिंग होम पर लगाया जुर्माना

बायो मेडिकल वेस्ट को सही तरह से नष्ट नहीं करने पर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कोटद्वार के दो नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है. साथ ही कोटद्वार नगर निगम को आदेश दिया है कि इस कार्रवाई के बाद भी यदि नर्सिंग होम की कार्यशैली नहीं सुधरी तो उन्हें सीज किया जाए.

pauri
बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:40 PM IST

पौड़ी: बायो मेडिकल वेस्ट को सही तरस से नष्ट नहीं करने और उसे सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी जताई है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दो नर्सिंग होम जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही कोटद्वार नगर निगम को आदेश दिए हैं कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी दोनों नर्सिंग में बायो-मेडिकल वेस्ट सही तरह से नष्ट नहीं किया तो उन्हें सीज कर दिया जाएगा.

शुक्रवार को पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोटद्वार नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दो नर्सिंग होम मानकों के अनुसार बायो-मेडिकल वेस्ट का सही तरह का निस्तारण नहीं कर रहे हैं. जिस पर पौड़ी जिलाधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार को आदेश दिया कि दोनों नर्सिंग होम्स को नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में जहां दिखे भ्रष्टाचार तुरंत करें शिकायत, CM धामी ने लॉन्च किया एप- 1064

साथ ही पौड़ी जिलाधिकारी ने साफ किया है कि यदि इसके बाद भी दोनों नर्सिंग होम्स ने बायो-मेडिकल वेस्ट का सही तरीके यानी मानकों के अनुरूप निस्तारण नहीं किया तो उन्हें सीज कर दिया जाए. पौड़ी जिलाधिकारी ने सभी हॉस्पिटलों और नर्सिंग होम को हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर बायो-मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंका जाए. बता दें कि बायो मेडिकल वेस्ट से पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसीलिए इसका उचित प्रबंधन आवश्यक है.

पौड़ी: बायो मेडिकल वेस्ट को सही तरस से नष्ट नहीं करने और उसे सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी जताई है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दो नर्सिंग होम जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही कोटद्वार नगर निगम को आदेश दिए हैं कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी दोनों नर्सिंग में बायो-मेडिकल वेस्ट सही तरह से नष्ट नहीं किया तो उन्हें सीज कर दिया जाएगा.

शुक्रवार को पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोटद्वार नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दो नर्सिंग होम मानकों के अनुसार बायो-मेडिकल वेस्ट का सही तरह का निस्तारण नहीं कर रहे हैं. जिस पर पौड़ी जिलाधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार को आदेश दिया कि दोनों नर्सिंग होम्स को नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में जहां दिखे भ्रष्टाचार तुरंत करें शिकायत, CM धामी ने लॉन्च किया एप- 1064

साथ ही पौड़ी जिलाधिकारी ने साफ किया है कि यदि इसके बाद भी दोनों नर्सिंग होम्स ने बायो-मेडिकल वेस्ट का सही तरीके यानी मानकों के अनुरूप निस्तारण नहीं किया तो उन्हें सीज कर दिया जाए. पौड़ी जिलाधिकारी ने सभी हॉस्पिटलों और नर्सिंग होम को हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर बायो-मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंका जाए. बता दें कि बायो मेडिकल वेस्ट से पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसीलिए इसका उचित प्रबंधन आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.