पौड़ी: जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में पेयजल महकमा अभी तक लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाया है. जिस पर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने महकमे की रफ्तार पर कड़ी नाराजगी जताई. कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी होने के बावजूद भी मिशन के लक्ष्य को तय समय पर पूरा नहीं किया जा सका है. पेयजल विभाग को जनपद के अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों को इस माह तक हर हाल में पूरा करना होगा. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि इस कार्य में अब ढील हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा: डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार और जल निगम श्रीनगर को इसी मार्च माह तक पेयजल कनेक्शनों को पूरा करने का लक्ष्य सौंपा था. जिसके तहत महकमे को जनपद में कुछ 18644 कनेक्शनों का लक्ष्य तय समय पर पूरा करना था. महकमे ने पूरी जान लगाकर भी 17805 का लक्ष्य हासिल किया है. जबकि महकमे के पास अभी भी 800 से अधिक कनेक्शन करने बाकी हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सस्ती होगी शराब तो पानी होगा महंगा, एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था
डीएम ने दिये निर्देश: तय लक्ष्य पूरा ना हो पाने पर डीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर स्कूलों, पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक सुलभ शौचालयों, अस्पतालों, पटवारी चौकियों आदि में मिशन के तहत कनेक्शन पूरे करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम डॉ. चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी को जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे कनेक्शनों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सीडीओ को मिशन योजना का सही डेटा एकत्रित कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में पेयजल कनेक्शन लगने हैं, वहां तत्काल कनेक्शन लगा दिए जाएं. साथ ही जिस विभाग की पेयजल संयोजन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.