पौड़ी: कठुड़ गांव निवासी कौशल्या देवी (42) अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पारंपरिक रूप से खेतों में हल लगाकर उन्हें उपजाऊ बनाने का काम कर रही है. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कृषि विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को महिला के गांव जाकर उन्हें हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर दोनों अधिकारी शनिवार को कठुड़ गांव पहुंचे और महिला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
दोनों अधिकारियों ने बताया कि महिला को कृषि विभाग की ओर से पानी का टैंक, बीज और कृषि यंत्र दिए जाएंगे. साथ ही उद्यान विभाग की ओर से महिला को पॉलीहाउस दिया जाएगा. इस पॉली हाउस को बनाने के लिए जो 10% शुल्क आवेदक से लिया जाता है, यह शुल्क जिलाधिकारी अपने व्यक्तिगत मद से देंगे. ताकि महिला को नि:शुल्क पॉलीहाउस मिल सके और वह अपनी आजीविका आसानी से चला सके.
पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला
पौड़ी के कठुड़ गांव की रहने वाली कौशल्या पिछले 11 सालों से पूरे क्षेत्र के खेतों में हल लगाकर उन्हें उपजाऊ बनाने का काम कर रही हैं. दरअसल, पति के गुजर जाने के बाद महिला के ऊपर चार बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी आ गई थी. महिला आज भी सुबह और शाम दोनों समय लोगों की खेतों में पारंपरिक रूप से बैलों की मदद से हल लगाती हैं और दिन के समय ध्याड़ी मजदूरी कर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पैसा एकत्रित करती है. कौशल्या की मेहनत से क्षेत्र के कई लोग प्ररेणा ले रहे हैं.
कौशल्या मेहनत और लगन के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि महिला को बागवानी से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी. महिला को पॉलीहाउस दिया जाएगा. इस पॉलीहाउस में 90% सब्सिडी है और 10% शुल्क जिलाधिकारी पौड़ी अपने व्यक्तिगत मद से दे रहे हैं.
पढ़ें- बढ़ा मनीष खंडूड़ी का कद, कांग्रेस सोशल मीडिया की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य बने
मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि कौशल्या को कृषि यंत्र के साथ-साथ बीज भी नि:शुल्क दिए जाएंगे. साथ ही कृषि के लिए पानी का टैंक भी बनाकर दिया जाएगा. वहीं, कौशल्या देवी ने कहा कि वह लंबे समय से अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए लोगों के खेतों में हल लगाने का काम कर रही है. उन्हें आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि की ओर से सहायता नहीं मिली है. साथ ही कुछ लोगों ने उनका मनोबल तक तोड़ने का काम किया, लेकिन जो जिम्मेदारी उनके ऊपर थी उसे पूरा करने के लिए उन्होंने सभी लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए पूरी मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. सरकारी विभागों के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं और उनकी मदद की. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पॉलीहाउस और कृषि उपकरण की मदद से वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पाएंगी.