ETV Bharat / state

जनता के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार हो सामान्य: एएसपी मनीषा जोशी

एएसपी मनीषा जोशी ने कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण के दौरान सभी सिपाहियों को आपदा के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.

एएसपी मनीषा जोशी
एएसपी मनीषा जोशी
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:25 AM IST

पौड़ी: एएसपी मनीषा जोशी (ASP Manisha Joshi) ने गुरुवार को कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सिपाहियों को आपदा के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि जनता के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार सौम्य व सामान्य हो, इसको लेकर भी प्रशिक्षण देने की बात कही है.

एएसपी मनीषा जोशी ने कोतवाली पौड़ी पहुंचकर आपदा से संबंधित उपकरणों की जांच करते हुए पुलिस कर्मियों को आपदा के लिए हर वक्त मुस्तैद रहने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों को आपदा के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि आपदा के समय एसडीआरएफ के साथ पुलिसकर्मी राहत व बचाव का कार्य कर सके. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों का व्यवहार जनता के साथ सरल व सौम्य हो. इसको लेकर भी प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है.

पुलिस जनता से सही व्यवहार.

पढ़ें: काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी के जवान का जनता के साथ व्यवहार सही रहना चाहिए. चाहे चालान हो या अन्य प्रक्रिया अपने नियमानुसार हो लेकिन जनता के साथ व्यवहार सहीं होना जरूरी है. ताकि मित्र पुलिस की छवि हमेशा सही रह सके.

पौड़ी: एएसपी मनीषा जोशी (ASP Manisha Joshi) ने गुरुवार को कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सिपाहियों को आपदा के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि जनता के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार सौम्य व सामान्य हो, इसको लेकर भी प्रशिक्षण देने की बात कही है.

एएसपी मनीषा जोशी ने कोतवाली पौड़ी पहुंचकर आपदा से संबंधित उपकरणों की जांच करते हुए पुलिस कर्मियों को आपदा के लिए हर वक्त मुस्तैद रहने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों को आपदा के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि आपदा के समय एसडीआरएफ के साथ पुलिसकर्मी राहत व बचाव का कार्य कर सके. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों का व्यवहार जनता के साथ सरल व सौम्य हो. इसको लेकर भी प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है.

पुलिस जनता से सही व्यवहार.

पढ़ें: काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी के जवान का जनता के साथ व्यवहार सही रहना चाहिए. चाहे चालान हो या अन्य प्रक्रिया अपने नियमानुसार हो लेकिन जनता के साथ व्यवहार सहीं होना जरूरी है. ताकि मित्र पुलिस की छवि हमेशा सही रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.