पौड़ी: जनपद में कोरोमा महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चे एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन की पूर्ण सुरक्षा और संरक्षण के लिए पौड़ी प्रशासन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए प्रशासन को शीघ्र ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलग-अलग जगहों में बैठक कर लोगों से जानकारी जुटाने को कहा है.
डीएम डॉ. जोगदंडे ने कहा कि पीएम केयर के तहत कोविड-19 महामारी में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उन बच्चों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से सहायता की जाएगी. इसके लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर अपलोड करते हुए निराश्रित बच्चों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- चंपावत हादसा: मां-बेटी को मौत बुलाकर ले गई थी टनकपुर, ससुराल और मायके में मचा कोहराम
साथ ही डीएम डॉ. जोगदंडे ने शिक्षा विभाग को निराश्रित बच्चों की संख्या सहित रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है. डीएम ने संबंधित विभागों को इस कार्य में कतई लापरवाही न बरते के निर्देश भी जारी किये हैं.