ETV Bharat / state

कोटद्वार में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत, बढ़ाई गई गश्त - कोटद्वार में गुलदार

कोटद्वार की शिवपुर पुलिया के पास गुलदार देखा गया है. गुलदार की दस्तक के कारण लोग डरे हुए हैं. बता दें गुलदार की दस्तक के बाद रिहायशी इलाकों में लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है.

Etv Bharat
कोटद्वार में गुलदार के दिखने से लोगों में दहशत
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 1:55 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में कोटद्वार पीजी कालेज रोड शिवपुर पुलिया पर देर रात गुलदार की चहलकदमी देखी गई. कोटद्वार पीजी कॉलेज के सामने कलालघाटी कालेज रोड पर बनी पुलिया पर गुलदार घूमता दिखाई दिया. गुलदार की चहलकदमी के महज 500 मीटर की दूरी पर कोटद्वार रेंज कार्यालय भी मौजूद है.

सड़क की दूसरी ओर शिवपुर का रिहायशी इलाका है. शिवपुर में देर रात गुलदार की दस्तक से गांव के लोग दहशत में हैं. पीजी कॉलेज आने जाने वाले छात्र छात्राऐं गुलदार आने की सूचना के बाद डरे हुये हैं. छात्रों का कहना है कॉलेज जंगल से लगा हुआ है. कोटद्वार कॉलेज के आस पास झाड़ी होने से गुलदार दिन में हमला कर सकता है.
पढ़ें- भर्ती घोटालों से आक्रोशित युवाओं की हल्द्वानी में महाआक्रोश रैली, CBI जांच की मांग

लैंसडाउन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कोटद्वार रेंज में शिवपुर में गुलदार की लोकेशन देखी गई है. गुलदार रिहायशी इलाके में दस्तक न दे उसके लिए लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. वन क्षेत्र से लगे आवासीय भवन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने वन क्षेत्र से के लगे लोगों को रात के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में कोटद्वार पीजी कालेज रोड शिवपुर पुलिया पर देर रात गुलदार की चहलकदमी देखी गई. कोटद्वार पीजी कॉलेज के सामने कलालघाटी कालेज रोड पर बनी पुलिया पर गुलदार घूमता दिखाई दिया. गुलदार की चहलकदमी के महज 500 मीटर की दूरी पर कोटद्वार रेंज कार्यालय भी मौजूद है.

सड़क की दूसरी ओर शिवपुर का रिहायशी इलाका है. शिवपुर में देर रात गुलदार की दस्तक से गांव के लोग दहशत में हैं. पीजी कॉलेज आने जाने वाले छात्र छात्राऐं गुलदार आने की सूचना के बाद डरे हुये हैं. छात्रों का कहना है कॉलेज जंगल से लगा हुआ है. कोटद्वार कॉलेज के आस पास झाड़ी होने से गुलदार दिन में हमला कर सकता है.
पढ़ें- भर्ती घोटालों से आक्रोशित युवाओं की हल्द्वानी में महाआक्रोश रैली, CBI जांच की मांग

लैंसडाउन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कोटद्वार रेंज में शिवपुर में गुलदार की लोकेशन देखी गई है. गुलदार रिहायशी इलाके में दस्तक न दे उसके लिए लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. वन क्षेत्र से लगे आवासीय भवन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने वन क्षेत्र से के लगे लोगों को रात के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.