श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में आज से ओपीडी पहले की तरह संचालित होगी. कोरोना वायरस के कारण अभी तक अस्पताल में रोटेशन में ओपीडी चलाई जा रही थी. साथ ही सप्ताह में चार दिन फोन के जरिये ऑनलाइन ओपीडी संचालित की जा रही थी. अब अस्पताल में पहले की तरह ही ओपीडी का संचालन किया जाएगा जिससे मरीजों को भी राहत मिलेगी.
बता दें कि, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना काल के दौरान भी ओपीडी सामान्य रूप से संचालित होती रही. लेकिन, कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर एक सितंबर से ऑनलाइन ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार सप्ताह में दो दिन रोटेशन में ऑफलाइन ओपीडी चलाई जा रही थी. चार दिन ऑनलाइन ओपीडी संचालित हो रही थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज से खुलेंगे 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल, ये रहे नियम
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएम रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बेस असपताल के साथ ही कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए कोविड असपताल चल रहा है. बेस असपताल में ओपीडी बंद नहीं की गई थी लेकिन, ओपीडी को अलग तरह से संचालित किया जा रहा था. अब सप्ताह के 6 दिन अलग-अलग विभागों की ओपीडी संचालित की जाएगी.