ETV Bharat / state

कोटद्वार तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, दी चेतावनी - Anganwadi workers in Kotdwar tehsil premises

कोटद्वार तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 13 अगस्त तक उनकी मांगें मानने का समय दिया है.

Anganwadi workers in Kotdwar tehsil premises
कोटद्वार तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 5:38 PM IST

कोटद्वार: आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सेविका कर्मचारी संगठन ब्लाॅक दुगड्डा जनपद पौड़ी के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. संगठन के बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जनवरी 22 से आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को पोषक आहार नहीं बांटा जा रहा है. पोषक आहार के लिए आने वाला वित्त नहीं मिल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीएलओ का कार्य भी दिया गया. जिसमें जिला निर्वाचन आयोग ने उपयुक्त मानदेय देने की बात कहीं थी, उसका भी पैसा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं दिया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया भी डेढ़ वर्ष से नहीं मिल पाया है. 5 पांच माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका को भी मानदेय नहीं मिला है. उत्तराखंड शासन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में संशोधन कर 9 हजार की जगह 18 हजार रुपए होना चाहिए. अगर उत्तराखंड शासन की ओर से उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 13 अगस्त से सम्पूर्ण दुगड्डा ब्लॉक में कार्य बहिष्कार किया जायेगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

कोटद्वार तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
पढे़ं- लैंडस्लाइड के बाद एंबुलेंस के लिए नहीं था रास्ता, मरीजों के लिए फरिश्ता बने चमोली पुलिस के जवान

इस दौरान आंगनबाड़ी ब्लाॅक दुगड्डा के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार आगबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण कर रही है. पूर्व में भी संगठन ने मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. आज कोटद्वार तहसील परिसर में पहुंच कर संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन देते हुये पदाधिकारियों ने कहा सरकार ने 13 अगस्त तक मागों पर संज्ञान नहीं लिया तो 13 अगस्त को दुगड्डा ब्लॉक के 222 आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले जड़ दिये जायेंगे.

कोटद्वार: आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सेविका कर्मचारी संगठन ब्लाॅक दुगड्डा जनपद पौड़ी के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. संगठन के बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जनवरी 22 से आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को पोषक आहार नहीं बांटा जा रहा है. पोषक आहार के लिए आने वाला वित्त नहीं मिल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीएलओ का कार्य भी दिया गया. जिसमें जिला निर्वाचन आयोग ने उपयुक्त मानदेय देने की बात कहीं थी, उसका भी पैसा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं दिया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया भी डेढ़ वर्ष से नहीं मिल पाया है. 5 पांच माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका को भी मानदेय नहीं मिला है. उत्तराखंड शासन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में संशोधन कर 9 हजार की जगह 18 हजार रुपए होना चाहिए. अगर उत्तराखंड शासन की ओर से उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 13 अगस्त से सम्पूर्ण दुगड्डा ब्लॉक में कार्य बहिष्कार किया जायेगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

कोटद्वार तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
पढे़ं- लैंडस्लाइड के बाद एंबुलेंस के लिए नहीं था रास्ता, मरीजों के लिए फरिश्ता बने चमोली पुलिस के जवान

इस दौरान आंगनबाड़ी ब्लाॅक दुगड्डा के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार आगबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण कर रही है. पूर्व में भी संगठन ने मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. आज कोटद्वार तहसील परिसर में पहुंच कर संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन देते हुये पदाधिकारियों ने कहा सरकार ने 13 अगस्त तक मागों पर संज्ञान नहीं लिया तो 13 अगस्त को दुगड्डा ब्लॉक के 222 आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले जड़ दिये जायेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.