श्रीनगर: नेशनल हाईवे 58 पर हादसों का दौर लगातार जारी है. बीती देर रात नेशनल हाईवे 58 पर व्यासी के समीप एक हादसा हुआ. जिसमें एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना में टैंकर चालक मौत हो गयी, जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए पुलिस ने एम्स ऋषिकेष भर्ती करवाया गया है.
घटना के अनुसार देर रात 12 बजे के आस पास तेल का टैंकर संख्या-UK17 CA 5686 ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था. तभी मरीन ड्राइव पुल व्यासी के समीप तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिससे टैंकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. घटना के वक्त टैंकर में चालक रकीब पुत्र शेरदिन निवासी खेमपुर तितोला पोस्ट लंढोर थाना मंगलोर जिला हरिद्वार, कंडक्टर नदीम पुत्र यादहसन निवासी लंढोर जिला हरिद्वार सवार थे.
ये दोनों ही इस घटना में घायल हो गये. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान चालक रकीब पुत्र शेरदिन की मौत हो गई.कंडक्टर नदीम का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है.मुनि की रेती कोतवाल रितेश शाह ने बताया देर रात ब्यासी के समीप तेल का टैंकर खाई में जा गिरा. जिसमें चालक की मौत हो गई है, जबकि कंडक्टर घायल है. उन्होंने बताया पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.