ETV Bharat / state

सरकार को ही चूना लगा रहा सरकारी सिस्टम, 15 सालों से नहीं जमा किए लाखों के टैक्स - नगर पालिका भवन कर

पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 53 भवन स्वामियों की ओर से बीते 15 सालों से नगर पालिका का भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिनका बकाया करीब 17 लाख रुपये है. इसके अलावा 20 से ज्यादा ऐसे सरकारी महकमों पर करीब 56 लाख रुपये का बकाया है.

pauri house tax
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:44 PM IST

पौड़ीः नगर पालिका क्षेत्र में कई भवन स्वामियों ने बीते 15 सालों से पालिका का भवन कर जमा नहीं किया है. जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने कर नहीं चुकाया है. साथ ही उनकी आरसी भी काटनी शुरू कर दी है.

पौड़ी नगर पालिका में बीते 15 सालों से जमा नहीं हुए भवन टैक्स.

बता दें कि, पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 53 भवन स्वामियों की ओर से बीते 15 सालों से नगर पालिका का भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिनका बकाया करीब 17 लाख रुपये है. ऐसे में पालिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा 20 से ज्यादा ऐसे सरकारी महकमे हैं, जिन्होंने बीते लंबे समय से भवनकर जमा नहीं किए हैं. जिनका बकाया करीब 56 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिला कारागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही कैदियों की पेशी, ऑनलाइन होगी सभी जानकारी

इन आवासों पर भवन कर बकाया-

  • डीएम आवासीय भवन- 14.50 लाख.
  • सीएमएस आवास- 6 लाख.
  • एसएसपी आवास- 6 लाख.
  • आयुक्त गढ़वाल मंडल आवास- 4 लाख.
  • वीवीआईपी आवास- करीब 2 लाख.
  • ईई जल निगम- 1.72 लाख.
  • न्यू पूल्ड हाउस- 1 लाख.
  • डीआरडीओ- 1 लाख.
  • बीडीओ- 98 हजार से अधिक का भवनकर लंबे समय से बकाया है.

वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह ने कहा कि करीब 15 सालों से नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवन स्वामियों ने अपने भवनों का कर जमा नहीं किया है. जिससे नगरपालिका की आर्थिकी पर संकट गहराने लगा है.

उन्होंने कहा कि इन सभी भवन स्वामियों को पहले भी नोटिस देकर रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिसके बाद उनकी आरसी काट दी गई है.

उधर, सरकारी भवनों से भी कर जमा नहीं किया जा रहा है. उन्हें भी जिलाधिकारी के माध्यम से अंतिम नोटिस भेज कर जल्द से जल्द भवन कर जमा करने को कहा गया है.

पौड़ीः नगर पालिका क्षेत्र में कई भवन स्वामियों ने बीते 15 सालों से पालिका का भवन कर जमा नहीं किया है. जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने कर नहीं चुकाया है. साथ ही उनकी आरसी भी काटनी शुरू कर दी है.

पौड़ी नगर पालिका में बीते 15 सालों से जमा नहीं हुए भवन टैक्स.

बता दें कि, पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 53 भवन स्वामियों की ओर से बीते 15 सालों से नगर पालिका का भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिनका बकाया करीब 17 लाख रुपये है. ऐसे में पालिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा 20 से ज्यादा ऐसे सरकारी महकमे हैं, जिन्होंने बीते लंबे समय से भवनकर जमा नहीं किए हैं. जिनका बकाया करीब 56 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिला कारागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही कैदियों की पेशी, ऑनलाइन होगी सभी जानकारी

इन आवासों पर भवन कर बकाया-

  • डीएम आवासीय भवन- 14.50 लाख.
  • सीएमएस आवास- 6 लाख.
  • एसएसपी आवास- 6 लाख.
  • आयुक्त गढ़वाल मंडल आवास- 4 लाख.
  • वीवीआईपी आवास- करीब 2 लाख.
  • ईई जल निगम- 1.72 लाख.
  • न्यू पूल्ड हाउस- 1 लाख.
  • डीआरडीओ- 1 लाख.
  • बीडीओ- 98 हजार से अधिक का भवनकर लंबे समय से बकाया है.

वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह ने कहा कि करीब 15 सालों से नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवन स्वामियों ने अपने भवनों का कर जमा नहीं किया है. जिससे नगरपालिका की आर्थिकी पर संकट गहराने लगा है.

उन्होंने कहा कि इन सभी भवन स्वामियों को पहले भी नोटिस देकर रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिसके बाद उनकी आरसी काट दी गई है.

उधर, सरकारी भवनों से भी कर जमा नहीं किया जा रहा है. उन्हें भी जिलाधिकारी के माध्यम से अंतिम नोटिस भेज कर जल्द से जल्द भवन कर जमा करने को कहा गया है.

Intro:नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी में जिन भी भवन स्वामियों ने पिछले 15 सालों से नगरपालिका का भवन कर जमा नहीं किया है पालिका की ओर से उनकी आरसी काट दी गई है। करीब 15 साल से भवन स्वामियों ने नगरपालिका का भवन कर जमा नहीं किया है जिससे कहीं ना कहीं नगरपालिका को काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नगर पालिका ने हरकत में आकर ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दिया है वहीं कई ऐसे सरकारी भवन है जिन्होंने कि लंबे समय से भवन कर जमा नहीं किया है उनको भी जिलाधिकारी के माध्यम से नोटिस भेज दिया गया है।


Body:नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी में 53 भवन स्वामियों की ओर से पिछले 15 सालों से नगरपालिका पालिका का भवन कर जमा नहीं किया है जिनका बकाया करीब 17 लाख है। जिससे कहीं न कहीं बालिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इसके साथ ही 20 से अधिक ऐसे सरकारी महकमे हैं जिन्होंने भी लंबे समय से भवनकर जमा नहीं किया है। जिनका बकाया करीब 56 लाख है। जिसमे पौड़ी के डीएम आवासीय भवन पर सबसे ज्यादा 14.50 लाख, सीएमएस आवास और एसएसपी आवास पर 6-6 लाख, आयुक्त गढ़वाल मंडल आवास पर 4 लाख का भवनकर बकाया है। जिले के वीवीआईपी आवास पर करीब 2 लाख, ईई जल निगम पर 1.72 लाख, न्यू पूल्ड हाउस पर 1 लाख, डीआरडीओ पर 1 लाख, बीडीओ पौड़ी पर 98 हजार से अधिक का भवनकर लंबे समय से बकाया पड़ा है। 





Conclusion:नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनोद लाल शाह ने कहा कि करीब 15 सालों से पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवन स्वामियों ने अपने भवनों का कर जमा नहीं किया है जिससे कहीं न कहीं नगरपालिका की आर्थिकी में काफी संकट गहराने लगा है उन्होंने कहा कि इन सभी भवन स्वामियों को पहले भी नोटिस देकर रिमाइंडर भेजा गया था लेकिन उनकी ओर से भवन कर जमा नहीं किया गया तो उनकी आरसी काट दी गई है वहीं सरकारी भवनों से भी कर जमा नहीं किया जा रहा है उनको भी जिलाधिकारी के माध्यम से अंतिम नोटिस भेज कर जल्द से जल्द भवन कर जमा करने को कहा गया है।
बाईट-विनोद लाल शाह(अधिशाषी अधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.