पौड़ीः नगर पालिका क्षेत्र में कई भवन स्वामियों ने बीते 15 सालों से पालिका का भवन कर जमा नहीं किया है. जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने कर नहीं चुकाया है. साथ ही उनकी आरसी भी काटनी शुरू कर दी है.
बता दें कि, पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 53 भवन स्वामियों की ओर से बीते 15 सालों से नगर पालिका का भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिनका बकाया करीब 17 लाख रुपये है. ऐसे में पालिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा 20 से ज्यादा ऐसे सरकारी महकमे हैं, जिन्होंने बीते लंबे समय से भवनकर जमा नहीं किए हैं. जिनका बकाया करीब 56 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिला कारागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही कैदियों की पेशी, ऑनलाइन होगी सभी जानकारी
इन आवासों पर भवन कर बकाया-
- डीएम आवासीय भवन- 14.50 लाख.
- सीएमएस आवास- 6 लाख.
- एसएसपी आवास- 6 लाख.
- आयुक्त गढ़वाल मंडल आवास- 4 लाख.
- वीवीआईपी आवास- करीब 2 लाख.
- ईई जल निगम- 1.72 लाख.
- न्यू पूल्ड हाउस- 1 लाख.
- डीआरडीओ- 1 लाख.
- बीडीओ- 98 हजार से अधिक का भवनकर लंबे समय से बकाया है.
वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह ने कहा कि करीब 15 सालों से नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवन स्वामियों ने अपने भवनों का कर जमा नहीं किया है. जिससे नगरपालिका की आर्थिकी पर संकट गहराने लगा है.
उन्होंने कहा कि इन सभी भवन स्वामियों को पहले भी नोटिस देकर रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से भवन कर जमा नहीं किया गया है. जिसके बाद उनकी आरसी काट दी गई है.
उधर, सरकारी भवनों से भी कर जमा नहीं किया जा रहा है. उन्हें भी जिलाधिकारी के माध्यम से अंतिम नोटिस भेज कर जल्द से जल्द भवन कर जमा करने को कहा गया है.