श्रीनगर: देवप्रयाग से करीब 5 किलोमीटर आगे शिव मूर्ति में हाईवे पर मलबा आने से ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग बंद हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकरीबन 10 बजे पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया है. पुलिस ने एहतियातन यातायात को देवप्रयाग, गजा, चाका होते हुए ऋषिकेश के लिए डाइवर्ट किया है. ऋषिकेश से भी वाहनों को टिहरी से श्रीनगर भेजा जा रहा है.
बता दें, श्रीनगर से ऋषिकेश में इन दिनों नेशनल हाईवे 58 रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह कार्य उनको सहूलियत देने की बजाय अधिक परेशानी दे रहा है. कार्य को अनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिससे आये दिन पहाड़ियां टूट रही है.
पढ़ें- उत्तरकाशीः राड़ी टॉप में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बना SDRF, बमुश्किल किया रेस्क्यू
लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे 58 पर हर रोज जाम लग रहा है. वहीं, आज सुबह करीब 10 बजे पंतगांव में पहाड़ी से बोल्डर गिरने में मार्ग बाधित हो गया, जिसके बाद श्रीनगर और ऋषिकेश में गाड़ियों के रूट को डाइवर्ट किया गया. वहीं, लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को खोलने में जुटा है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि मशीनों की मदद से मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है.