श्रीनगर: पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 एक बार फिर बाधित हो गया है. मलबा आने से फरासू और धारी देवी के समीप मार्ग बंद हो गया है. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें मार्ग के दोनों ओर लग गई. मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग जीसीबी, पोकलैंड मशीनों के जरिये मार्ग खोलने की जुगत में लगा हुआ है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 एक बार फिर बाधित होने से सड़क के दोनों ओर बड़े-छोटे वाहनों की कतार लगी है. कुछ लोग तो ऐसे है जो देर रात से सड़क में ही फंसे हुए थे. इस दौरान कुछ लोग पैदल ही बंद पड़े मार्ग को पार करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि पहाड़ी से कभी भी कोई बड़ा पत्थर और चट्टान उन पर टूट कर गिर सकती है.
ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन उन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस मौके पर थी और न ही लोक निर्माण विभाग का कोई अधिकारी वहां मौजूद था.
पढ़ें:VIRAL VIDEO: स्कूटी से निकला सांप, मचा हड़कंप
लोक निर्माण विभाग के आधीसासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. जल्द से जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.