ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

श्रीनगर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है. वहीं नैनीताल में बुधवार को स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

shrinagar corona
महिला और दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 7:15 PM IST

श्रीनगर/नैनीताल/पुरोला: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है. श्रीनगर में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री ऋषिकेश की बताई जा रही है, जहां महिला अपने दो बच्चों के साथ पति से मिलने गई थी. वहीं प्रशासन इनके संपर्क में आये लोगों को ट्रेस करने में जुटा है. वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों का ऑकड़ा 189 पहुंच चुका है. इसके साथ ही नैनीताल में बुधवार को कोरोना के 4 नए केस सामने आए है. जिसमें स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं पुरोला में भी 2 कोरोना के मामले आये हैं.

बता दें कि, श्रीनगर के हतकट्टा इलाके के एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. दरअसल, कुछ रोज पहले महिला अपने दो बेटों के साथ ऋषिकेश अपने पति से मिलने गई थी. जिसके बाद महिला के पति में कोरोना की पुष्टि हुई. सूचना मिलने के बाद इस परिवार ने जागरूकता दिखाते हुए स्वयं प्रशासन से संपर्क किया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा इनको बेस अस्पताल के कोविड-वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि फिलहाल जिस इलाके में ये लोग रहते हैं. वहां के लोगों को होम कॉरेन्टाइन कर दिया गया है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही इन लोगों के कॉन्टेक्ट में आये लोगों की तलाश जारी है.

नैनीताल में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल में बुधवार को स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिन चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसमें से एक व्यक्ति नैनीताल के स्थानीय बैंक का कर्मचारी है, जबकि 3 लोग नैनीताल के स्थानीय निवासी हैं. वहीं इन चारों लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सभी लोगों को नैनीताल के रियो ग्रैंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

पुरोला में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

पुरोला तहसील के अंतर्गत कोरोना के दो नये मामले सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया. एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल,नगर पंचायत और राजनीतिक दलों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं नें सामूहिक निर्णय लेते हुए क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 2 बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को दुकान में एक रजिस्टर में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना होगा. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर उन्हें समय रहते ट्रेस किया जा सके.

श्रीनगर/नैनीताल/पुरोला: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है. श्रीनगर में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री ऋषिकेश की बताई जा रही है, जहां महिला अपने दो बच्चों के साथ पति से मिलने गई थी. वहीं प्रशासन इनके संपर्क में आये लोगों को ट्रेस करने में जुटा है. वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों का ऑकड़ा 189 पहुंच चुका है. इसके साथ ही नैनीताल में बुधवार को कोरोना के 4 नए केस सामने आए है. जिसमें स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं पुरोला में भी 2 कोरोना के मामले आये हैं.

बता दें कि, श्रीनगर के हतकट्टा इलाके के एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. दरअसल, कुछ रोज पहले महिला अपने दो बेटों के साथ ऋषिकेश अपने पति से मिलने गई थी. जिसके बाद महिला के पति में कोरोना की पुष्टि हुई. सूचना मिलने के बाद इस परिवार ने जागरूकता दिखाते हुए स्वयं प्रशासन से संपर्क किया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा इनको बेस अस्पताल के कोविड-वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि फिलहाल जिस इलाके में ये लोग रहते हैं. वहां के लोगों को होम कॉरेन्टाइन कर दिया गया है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही इन लोगों के कॉन्टेक्ट में आये लोगों की तलाश जारी है.

नैनीताल में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल में बुधवार को स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिन चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसमें से एक व्यक्ति नैनीताल के स्थानीय बैंक का कर्मचारी है, जबकि 3 लोग नैनीताल के स्थानीय निवासी हैं. वहीं इन चारों लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सभी लोगों को नैनीताल के रियो ग्रैंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

पुरोला में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

पुरोला तहसील के अंतर्गत कोरोना के दो नये मामले सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया. एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल,नगर पंचायत और राजनीतिक दलों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं नें सामूहिक निर्णय लेते हुए क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 2 बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को दुकान में एक रजिस्टर में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना होगा. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर उन्हें समय रहते ट्रेस किया जा सके.

Last Updated : Jul 22, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.