पौड़ी/कोटद्वार: जनपद के सतपुली में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल और राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है. समापन पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में पड़ोसी मित्र देश नेपाल समेत देश के 12 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
इस फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रनिंग, एंगलिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया गया, साथ ही सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए गए. वहीं, फेस्टिवल के प्रतिभागियों ने बताया कि इस फेस्टिवल से उन्हें काफी अच्छा अनुभव रहा है. वह चाहते हैं कि आने वाले समय में युवाओं को इस क्षेत्र आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन होने चाहिए.
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाईं ने कहा कि एडवेंचर फेस्टिवल को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया है और आने वाले समय में इसे और भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय लोगों से जुड़कर क्षेत्र में आगे बढ़े और घर पर ही अच्छा रोजगार कर सके.
इस मौके पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बिलखेत क्षेत्र बंजर हो गया था. आज यह क्षेत्र आबाद हो गया है. नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल से इसे एक नई पहचान मिली है. बिलखेत क्षेत्र को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी एक अलग पहचान मिली है. इस फेस्टिवल के होने से यहां के नौजवान युवकों को रोजगार मिलेगा. यहां के पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा. हमारे पर्यटन क्षेत्र लैंसडौन, ताड़केश्वर, देवप्रयाग, पौड़ी, मुंडेश्वर व भैरव गढ़ी के बीच में यह क्षेत्र है. एडवेंचर फेस्टिवल से यह पूरा एरिया पर्यटन से जुड़ेगा. जब भी इन पर्यटन स्थलों से होते हुए पर्यटक गुजरेंगे तो इस एरिया में भी रुकेंगे. क्योंकि यहां पर जब साहसिक खेल प्रतियोगिताओं को दिखेगे तो वह स्वयं इस ओर आकर्षित होंगे और इसका लाभ यहां के नौजवान और यहां की जनता को मिलेगा.