ETV Bharat / state

शनिवार को होगा NIT उत्तराखंड का द्वितीय दीक्षांत समारोह

उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology ) का द्वितीय दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में शनिवार को आयोजित होगा.

National Institute of Technology Uttarakhand
National Institute of Technology Uttarakhand
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 2:05 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology ) का द्वितीय दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में शनिवार को आयोजित होगा. जवाहर लाल नेहरू विवि कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक व शोध छात्रों को ऑनलाइन उपाधि और गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव डॉ. पीएम काला ने बताया कि कोरोना काल की वजह से दीक्षांत समारोह वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है. समारोह 25 सितंबर की सुबह 10.35 बजे से वर्चुअल मोड में शुरू होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय सारस्वत करेंगे, जबकि एनआईटी उत्तराखंड की बीओजी (शासकीय मंडल) के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र त्यागी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम मे पौने 11 बजे एनआईटी के निदेशक स्वागत भाषण के साथ ही संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. 11 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री का संदेश सुनाया जाएगा.

पढ़ें: CM धामी ले रहे कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

तत्पश्चात कार्यक्रम में स्नातक (2015 व 2016 बैच), स्नातकोत्तर (2016, 2017 व 2018 बैच) और पीएचडी की डिग्रियां बांटी जाएंगी. संस्थान में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

श्रीनगर: उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology ) का द्वितीय दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में शनिवार को आयोजित होगा. जवाहर लाल नेहरू विवि कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक व शोध छात्रों को ऑनलाइन उपाधि और गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव डॉ. पीएम काला ने बताया कि कोरोना काल की वजह से दीक्षांत समारोह वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है. समारोह 25 सितंबर की सुबह 10.35 बजे से वर्चुअल मोड में शुरू होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय सारस्वत करेंगे, जबकि एनआईटी उत्तराखंड की बीओजी (शासकीय मंडल) के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र त्यागी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम मे पौने 11 बजे एनआईटी के निदेशक स्वागत भाषण के साथ ही संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. 11 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री का संदेश सुनाया जाएगा.

पढ़ें: CM धामी ले रहे कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

तत्पश्चात कार्यक्रम में स्नातक (2015 व 2016 बैच), स्नातकोत्तर (2016, 2017 व 2018 बैच) और पीएचडी की डिग्रियां बांटी जाएंगी. संस्थान में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.