ETV Bharat / state

श्रीनगर रोटरी क्लब के अध्यक्ष चुने गये नरेश नौटियाल, अनूप बने सचिव - Dr. KK Gupta elected treasurer

नरेश नौटियाल को रोटरी क्लब श्रीनगर का अध्यक्ष बनाया गया है. अनूप घिल्डियाल को सचिव और डॉ. केके गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया है.

naresh nautiyal
रोटरी क्लब के अध्यक्ष का चुनाव
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 12:10 PM IST

श्रीनगर: रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा नरेश नौटियाल को 2021-22 के लिये रोटरी अध्यक्ष, अनूप घिल्डियाल को सचिव और डॉ. केके गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. रोटरी के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल ने इस अवसर पर नई टीम को बधाई दी. श्रीनगर रोटरी क्लब पिछले 22 साल से लगातार समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है.

बता दें कि, ये दूसरा मौका है जब नरेश नौटियाल को अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले वो 2009-10 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं. नरेश नौटियाल के अध्यक्ष बनने पर रोटरी क्लब के सभी 44 सदस्यों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी.

ये भी पढ़ें: सरकार के फैसले से वाइल्डलाइफ टूरिज्म सेक्टर को राहत, वन्यजीव प्रेमियों से गुलजार हुए ZOO

रोटरी क्लब के अध्यक्ष बनने के बाद नरेश नौटियाल ने 2021-22 के लिए कई कार्यक्रम निर्धारित किए हैं. जिनमें वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, बुजुर्गों और साथ ही असहाय लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम, योग कैंप, साक्षरता पर कई कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, कोविड-19 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, खेल संबंधित कार्यक्रम मुख्य हैं.

ये भी पढ़ें: 25 अगस्त तक बंद रहेगा बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल

वहीं, इस बार 2020-21 के लिए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदियाल को उनके कार्यों को देखते हुए गोल्डन प्रेसिडेंट और पूर्व सचिव राहुल कपूर को गोल्डन सेक्रेटरी के पारितोषक से नवाजा गया है. जिसके बाद सभी सदस्यों ने ओम प्रकाश गोदियाल और राहुल कपूर को बधाई दी. सदस्यों ने इसे रोटरी क्लब श्रीनगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.

ये भी पढ़ें: लैंसडाउन वन प्रभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कसी कमर , QRT टीम का किया गठन

वहीं, इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य आरपी सुंदरियाल, राकेश आहूजा, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदियाल, पूर्व सचिव राहुल कपूर, दिनेश जोशी, वर्तमान सचिव अनूप घिल्डियाल, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. एमएन गैरोला, बृजेश भट्ट, एसपी घिल्डियाल, मोनिका गुप्ता, अंजलि आहूजा, प्रभा कंढूरी, मोहम्मद आसिफ, केबी थपलियाल, संजय रावत, अनिल ढौंडियाल और अनिल गुप्ता मौजूद रहे.

रोटरी क्लब क्या होते हैं ?

रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं. यह पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) संगठन हैं जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती हैं. संसार में 32 हजार से अधिक रोटरी क्लब हैं, जिनमें 13 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं.

रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत हैं.

रोट‌री के सदस्यों को रोटेरियंस कहा जाता है और वे पहनी हुई लेपल पिन के द्वारा आसानी से पहचाने जाते हैं. रोटरी व्हील, रोटरी इंटरनेशनल का आधिकारिक लोगो है. रोटरी का आदर्श वाक्य है "सेवा स्व से ऊपर".

श्रीनगर: रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा नरेश नौटियाल को 2021-22 के लिये रोटरी अध्यक्ष, अनूप घिल्डियाल को सचिव और डॉ. केके गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. रोटरी के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल ने इस अवसर पर नई टीम को बधाई दी. श्रीनगर रोटरी क्लब पिछले 22 साल से लगातार समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है.

बता दें कि, ये दूसरा मौका है जब नरेश नौटियाल को अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले वो 2009-10 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं. नरेश नौटियाल के अध्यक्ष बनने पर रोटरी क्लब के सभी 44 सदस्यों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी.

ये भी पढ़ें: सरकार के फैसले से वाइल्डलाइफ टूरिज्म सेक्टर को राहत, वन्यजीव प्रेमियों से गुलजार हुए ZOO

रोटरी क्लब के अध्यक्ष बनने के बाद नरेश नौटियाल ने 2021-22 के लिए कई कार्यक्रम निर्धारित किए हैं. जिनमें वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, बुजुर्गों और साथ ही असहाय लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम, योग कैंप, साक्षरता पर कई कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, कोविड-19 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, खेल संबंधित कार्यक्रम मुख्य हैं.

ये भी पढ़ें: 25 अगस्त तक बंद रहेगा बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल

वहीं, इस बार 2020-21 के लिए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदियाल को उनके कार्यों को देखते हुए गोल्डन प्रेसिडेंट और पूर्व सचिव राहुल कपूर को गोल्डन सेक्रेटरी के पारितोषक से नवाजा गया है. जिसके बाद सभी सदस्यों ने ओम प्रकाश गोदियाल और राहुल कपूर को बधाई दी. सदस्यों ने इसे रोटरी क्लब श्रीनगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.

ये भी पढ़ें: लैंसडाउन वन प्रभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कसी कमर , QRT टीम का किया गठन

वहीं, इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य आरपी सुंदरियाल, राकेश आहूजा, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदियाल, पूर्व सचिव राहुल कपूर, दिनेश जोशी, वर्तमान सचिव अनूप घिल्डियाल, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. एमएन गैरोला, बृजेश भट्ट, एसपी घिल्डियाल, मोनिका गुप्ता, अंजलि आहूजा, प्रभा कंढूरी, मोहम्मद आसिफ, केबी थपलियाल, संजय रावत, अनिल ढौंडियाल और अनिल गुप्ता मौजूद रहे.

रोटरी क्लब क्या होते हैं ?

रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं. यह पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) संगठन हैं जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती हैं. संसार में 32 हजार से अधिक रोटरी क्लब हैं, जिनमें 13 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं.

रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत हैं.

रोट‌री के सदस्यों को रोटेरियंस कहा जाता है और वे पहनी हुई लेपल पिन के द्वारा आसानी से पहचाने जाते हैं. रोटरी व्हील, रोटरी इंटरनेशनल का आधिकारिक लोगो है. रोटरी का आदर्श वाक्य है "सेवा स्व से ऊपर".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.