पौड़ी: क्षेत्र के विकास के लिए नगर पालिका पौड़ी की ओर से एक खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक पौड़ी के रामलीला मैदान में 15 मार्च को आयोजित होगी. कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे पौड़ी के विकास के लिए अपने-अपने सुझाव रखें और उनके सुझावों के आधार पर ही पौड़ी के विकास के लिए कार्य किया जाएगा.
नगर पालिका की ओर से बताया गया कि उत्तराखंड बनने के बाद सबसे ज्यादा खामियाजा पौड़ी को भुगतना पड़ा है लेकिन अब पौड़ी में एक खुली बैठक का आयोजन कर पौड़ी के स्थानीय लोगों से पौड़ी के विकास के लिए राय ली जाएगी और उसी आधार पर पौड़ी के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें: राहुल बोले- सिंधिया को भाजपा में नहीं मिलेगा सम्मान, वह संतुष्ट नहीं होंगे
नगर पालिका परिषद पौड़ी के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि वे लगातार पौड़ी के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 15 मार्च को पौड़ी के रामलीला मैदान में एक खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है.