ETV Bharat / state

कोटद्वारः तड़ियाल चौक के रिहायशी इलाके में लगा कूड़े का ढेर - कोटद्वार में सफाई

एक तरफ कोटद्वार नगर निगम जगह-जगह सैनेटाइज और साफ सफाई में लगा हुआ है. उधर, तड़ियाल चौक के रिहायशी इलाके के बीच में एक प्लाट में कूड़े का ढेर लगा है. जिसके चलते आस पास के क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

municipal corporation
कूड़े का ढेर
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:42 AM IST

कोटद्वार: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. प्रशासन के निर्देशों पर नगर में सैनेटाइज और साफ सफाई की जा रही है. इधर कोटद्वार के तडियाल चौक में इसका ठीक उल्टा देखने को मिल रहा है. सैनिटाइज का छिड़काव तो दूर की बात, रिहायशी इलाके के बीच एक प्लाट में लगे कूड़े के ढेर पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की लेकिन नगर निगम ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

तड़ियाल चौक के रिहायशी इलाके में लगा कूड़ा का ढेर.

स्थानीय निवासी किरण नैथानी का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही गंदगी बढ़ती जा रही है. यहां पर वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है. गंदगी को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए. पहले भी नगर निगम के अधिकारी और पार्षदों से शिकायत की. नगर निगम के अधिकारी और पार्षद यहां पर देखने तो आए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही क्षेत्र पर नजर

स्थानीय निवासी विजयलक्ष्मी का कहना है कि हमने काफी प्रयास किए इस गंदगी को हटाने के लिए पर कोई फायदा नहीं हुआ. पार्षद भी और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुध नहीं लेने नहीं आया.

सरिता देवी का कहना है कि यहां पर महामारी जैसी स्थित उत्पन्न हो सकती है. नगर निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

कोटद्वार: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. प्रशासन के निर्देशों पर नगर में सैनेटाइज और साफ सफाई की जा रही है. इधर कोटद्वार के तडियाल चौक में इसका ठीक उल्टा देखने को मिल रहा है. सैनिटाइज का छिड़काव तो दूर की बात, रिहायशी इलाके के बीच एक प्लाट में लगे कूड़े के ढेर पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की लेकिन नगर निगम ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

तड़ियाल चौक के रिहायशी इलाके में लगा कूड़ा का ढेर.

स्थानीय निवासी किरण नैथानी का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही गंदगी बढ़ती जा रही है. यहां पर वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है. गंदगी को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए. पहले भी नगर निगम के अधिकारी और पार्षदों से शिकायत की. नगर निगम के अधिकारी और पार्षद यहां पर देखने तो आए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही क्षेत्र पर नजर

स्थानीय निवासी विजयलक्ष्मी का कहना है कि हमने काफी प्रयास किए इस गंदगी को हटाने के लिए पर कोई फायदा नहीं हुआ. पार्षद भी और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुध नहीं लेने नहीं आया.

सरिता देवी का कहना है कि यहां पर महामारी जैसी स्थित उत्पन्न हो सकती है. नगर निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.