श्रीनगरः नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र श्रीकोट में पालिकाध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बहुउद्देश्यीय पार्क का भूमि पूजन किया. पार्क के निर्माण के लिए पहले चरण में 24 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस पार्क में बारात घर, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक समेत बच्चों के खेलने के लिए मैदान व बैठने के लिए बैंच लगाई जाएगी.
नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बताया कि श्रीकोट में जनता की सुविधा के लिए बहुउद्देश्यीय पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क के निर्माण हो जाने से श्रीकोट की जनता के साथ ही अन्य लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पार्क के निर्माण हो जाने के बाद बच्चों को खेलने का एक पर्याप्त स्थान भी मिल जाएगा. जबकि, महिलाओं और बुजुर्गो को टहलने के लिए सड़कों पर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट
उन्होंने बताया कि एक करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले इस बहुउद्देश्यीय पार्क के निर्माण के लिए पहले चरण में 24 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि जारी हुई है. जिसमें लोगों की सुविधा को देखते हुए बारात घर, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक बनाए जाएंगे.