पौड़ी: प्रदेश में हुए लॉकडाउन के बावजूद पौड़ी जिले में अब तक दस हजार से अधिक लोग पहुंच चुके हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायती राज विभाग को इन सभी लोगों की जांच कराने के लिए निर्देश दिया गया है. पौड़ी आने वाले सभी लोगों की जांच और ग्राम पंचायत स्तर पर देखरेख करने को कहा गया है. अगर कोई भी व्यक्ति जुकाम-खांसी से संक्रमित है तो उसका तुरंत चिकित्सालय में जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, पौड़ी लौटने वाले सभी लोगों को भी प्रशासन के तरफ से जागरुक किया जा रहा है. जितने भी लोग विभिन्न प्रदेशों से अपने गांव लौट रहे हैं वह अपना पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर ही गांव लौटें, ताकि वह अपने साथ-साथ गांव वालों को भी सुरक्षित रख सकें.
जनपद पौड़ी में अब तक 1144 ग्राम पंचायत में 10 हजार 398 लोग विभिन्न स्थानों से अपने गांव की तरफ वापस लौट रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो भी लोग अपने अपने गांव की तरफ वापस आ रहे हैं, वे स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए अपना परीक्षण करवाकर ही गांव पहुंचे.
ग्राम प्रधान सुशील ने बताया कि उनके गांव में 5 लोग बाहर से आए हैं और इन सभी लोगों से रोज फोन में वार्ता की जा रही है. यदि उनमें से किसी में भी जुकाम-खांसी की शिकायत मिलती है तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा.
वहीं, जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. जो कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की सूची उन्हें मुहैया करा रहे हैं. साथ ही रोजाना उनसे फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है. यदि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण संबंधित संभावना होती है तो एहतियात के तौर पर उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग की मदद से उसे क्वॉरंटाइन किया जाएगा और जब तक उसका स्वास्थ्य रिपोर्ट नहीं प्राप्त नही हो जाता है तब उसे वहीं रखा जाएगा.