श्रीनगर: विधायक विनोद कंडारी ने देवप्रयाग विधानसभा के दरोगी गांव में गुलदार के हमले में मृतक दोनों महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक वितरित किया. जबकि, घायल हुई महिला को 50 हजार रुपये की राहत राशि का चेक सौंपा. एक सप्ताह पूर्व दरोगी गांव और छाम में शकुंतला देवी, गुंदरा देवी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. तब वन विभाग के शूटरों की मदद से गुलदार को मार गिराया था.
विधायक विनोद कंडारी ने दरोगी गांव पहुंचकर तीनों पीड़ितों के परिजनों को राहत राशि का चेक वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने को तैयार है. वहीं, ग्रामीणों ने विधायक से दोनों परिवारों के एक-एक व्यक्ति को नौकरी दिलवाने की भी मांग की है.
पढ़ें-गौला नदी किनारे मिला गुलदार का शव, जांच में जुटा वन महकमा
विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि इलाके में अभी भी गुलदारों को पकड़ने के पिंजरे लगाये गए हैं. साफ्ट लाइटिंग, कैमरा ट्रेसिंग के जरिये गुलदारों की चहल कदमी पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है.