श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शनिवार को विकासखंड बीरोंखाल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है. उन्होंने क्षेत्रवासियों करीब 1 करोड़ 93 लाख 98 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी.
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल विकासखंड में स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों अपनी जान की परवाह न करते कोरोना काल में दिन रात मरीजों की सेवा की है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत से बोले JP नड्डा- नई कहानी लिख रहा उत्तराखंड, बनेगी BJP की सरकार
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने वेदिखाल-भरोलीखाल-एरोली -चंदोली मोटर मार्ग के (द्वितीय चरण स्टेज-1) विस्तारीकरण लागत 133.58 लाख का शिलान्यास किया. वहीं 60.40 लाख की धनराशि से बने पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य में चहुंमुखी विकास की गंगा बह रही है.