पौड़ी: वन मंत्री डॉ. सिंह रावत ने बेकाबू होती कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशवासियों से शादियों को कुछ समय तक के लिए स्थगित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह में भीड़ होना लाजमी है, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है.
उन्होंने कहा कि जो भी लोग विवाह के लिए अनुमति लेने आ रहे हैं, उनसे पहले तो आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने विवाह को कुछ समय तक के लिए स्थगित कर दें. लेकिन यदि वह ऐसा नहीं चाहते हैं तो उन्हें विवाह के लिए अनुमति दी जा रही है, जिसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर ही विवाह संपन्न करना होगा. वहीं, विवाह समारोह में कुल 25 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को दोबारा कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं: डीजी हेल्थ
मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लोगों से अपील करते हुए विवाह समारोह में कोरोना संक्रमण फैलने की अधिक संभावना होती है. ऐसे में अब हमें प्रदेश को बचाने के लिए शादी समारोह को स्थगित करना होगा. उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके भांजे के विवाह के दौरान परिवार के 18 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का प्रकोप काफी अधिक हो गया है. इसलिए वह सभी लोगों से अपील करते हैं कि विवाह समारोह को कुछ समय तक के लिए स्थगित कर दें. ताकि आने वाले समय में यह महामारी पूरी तरह से समाप्त हो जाए.
हरक सिंह रावत ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा
वहीं, रविवार को आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने वीर चन्द्र सिंह मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने डीएम पौडी, सीएमओ पौडी सहित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित एमएस बेस अस्पताल के साथ संयुक्त बैठक भी की.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज कोविड महामारी के बीच जनपद पौडी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग के लिए कोविड हायर सेंटर के रूप में कार्य कर रहा है. इन सभी जनपदों से कोविड संक्रमित सीरियस मरीजों को श्रीनगर भेजा जा रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ मीटिंग लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए डीएम पौड़ी, सीएमओ को निर्देशित किया.