पौड़ीः प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को सर्किट हाउस पौड़ी में विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकास कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आपदा एवं वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई.
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि खिर्सू में प्रस्तावित भव्य गेट तथा प्रवेश मार्ग में रेलिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए तथा वन विभाग को कार्य हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त लोक निर्माण के डिवीजनों को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबित सड़क मार्गों का कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, वहां वन भूमि हस्तांतरण जैसे कारणों का जल्द समाधान कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें.
ये भी पढ़ेंः सांप-नेवले वाले बयान पर सुबोध उनियाल का हरीश रावत पर तंज, कहा- खुद को बता रहे हैं सांप
मंत्री धन सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से जनहानि, पशुहानि तथा कृषि भूमि को जो हानि हुई है, उसका मुआवजा जल्द दिया जाए. मंत्री धन सिंह ने गड्ढा मुक्त सड़कों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 7 नवंबर 2021 तक समस्त डिवीजन अपने क्षेत्र के अंतर्गत समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि पैठाणी व थलीसैंण में डाक बंगलों को जल्द शुरू करें, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगों को ठहरने की सुविधा प्राप्त हो सके. इस दौरान उन्होंने खिर्सू स्थित राखाल उद्यान के लिए मार्ग बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.