पौड़ी: प्रवासी क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसकी बानगी पौड़ी के समीप केवर्स गांव में क्वारंटाइन को लेकर विवाद सामने आया है. जिसमें दिल्ली से आए प्रवासियों को स्कूल में क्वारंटाइन करने को लेकर ग्राम प्रधान और प्रवासियों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इस समस्या के निवारण के लिए ग्राम प्रधान ने पौड़ी अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
पौड़ी के केवर्स गांव में आये प्रवासी को क्वारंटाइन सेंटर में रखने को लेकर ग्राम प्रधान कैलाश सिंह रावत पर प्रवासियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें ग्राम प्रधान को भी गंभीर चोटें आई हैं. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से आए प्रवासियों को नियमानुसार स्कूल में क्वारंटाइन करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की थी. बाहर से आए महिला और उसकी बेटी को क्वारंटाइन सेंटर में ना रखने को लेकर महिला के पति ने उनके साथ बदसलूकी और पत्थर से हमला किया. जिसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी से की गई.
पढ़ें: 2021 महाकुंभ से पहले संतों की समस्याओं का होगा निदान, दो बड़े काम करेगी सरकार
वहीं, अपर जिलाधिकारी एस.के.बर्नवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है. दिल्ली से आए कुछ प्रवासियों ने उनके साथ बदसलूकी करने के साथ-साथ हाथापाई तक की है. जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक से इस विषय में वार्ता की. वहीं प्रवासियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.