पौड़ी: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद अमित अंथवाल का पौड़ी के ज्वालपा देवी के समीप घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. अमित के अंतिम दर्शन के लिए आसपास गांवों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बेटे की शहादत पर परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अमित ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश की सेवा की, अमित पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज
पौड़ी जिले के कोला गांव निवासी अमित कुमार अंथवाल 2011 को गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. वर्तमान में अमित 4-पैरा स्पेशल फोर्स में कार्यरत थे और उनकी तैनाती कुपवाड़ा में थी.