श्रीनगर/रुद्रप्रयाग: पौड़ी में पाबौ-धुमाकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग बारिश के कारण मलबा आने से बाधित हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा, शिवनन्दी में बंद हो गया है. जबकि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग के निकट मेदनपुर में बंद है.
वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने क्षतिग्रस्त मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने पैठाणी में बीते दिन हुई भारी बारिश से पाबौ-धुमाकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्द दुरुस्त किया जाए.
पढ़ें: चीन-सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख सड़क लैंडस्लाइड से बंद, BRO कर्मचारी और ग्रामीण फंसे
बता दें कि, बीते दिनों भारी बारिश के चलते पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग का लगभग 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमे दीवार बनाने की संभावना नहीं थी. जिसको देखते हुए पैठाणी-धुमाकोट एनएच की कटिंग करने के लिए संबंधित विभाग को अनुमति दी गई है. जिस पर मार्ग की कटिंग पूर्ण किया जा चुका है. साथ ही यातायात के लिए खोल दिया गया है.
वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा, शिवनन्दी में बंद हो गया है. जबकि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग के निकट मेदनपुर में बंद है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण मार्गों को खोलने में भी विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर राहगीर जगह-जगह फंसे हुए हैं.