ETV Bharat / state

धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां

धामी सरकार 2.0 का एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में 'एक साल नई मिसाल' के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.  जहां कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कहा कि धामी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले भी लिए हैं. जिसका फायदा प्रदेशवासियों को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:31 PM IST

धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न.

पौड़ीः धामी सरकार 2.0 का आज एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में धामी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसकी थीम 'एक साल नई मिसाल' रही. रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तो हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, पौड़ी और बागेश्वर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पौड़ी में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कही ये बातः पौड़ी में जन सेवा कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री चंदन रामदास ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 22 साल के युवा प्रदेश के मुखिया भी युवा हैं. इन एक सालों में प्रदेश सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए. कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रामलीला मैदान में करीब एक दर्जन विभागों के स्टॉलों से सजाया गया.

उत्तराखंड में बनेंगे 18 रोडवेज डिपोः परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि आने वाले दिनों में रोडवेज के क्षेत्र विस्तार होने जा रहा है. जल्द ही उत्तराखंड में 18 नए रोडवेज की डिपो खोले जाएंगे. जिसके तहत पहाड़ों में भी कई डिपो खुलेंगे. उन्होंने कहा कि यदि पौड़ी में रोडवेज डिपो के लिए स्थान उपलब्ध होता है तो महज 3 महीने के भीतर ही यहां पर एक भव्य और आधुनिक रोडवेज का डिपो खोला जाएगा.

रुद्रपुर में गणेश जोशी ने महिला समूह को सौंपी रैपर मशीनः जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पिछले एक साल में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए है और आगे भी सरकार जनपेक्षाओ में खरा उतरेगी. उन्होंने महिला समूह को रैपर मशीन और ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी. इसके अलावा उन्होंने सरकार के कामों का जमकर बखान किया.
ये भी पढ़ेंः Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

हरिद्वार में नकल विरोधी और धर्मांतरण कानून को बताया धामी सरकार की बड़ी उपलब्धिः हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. जहां नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून की जानकारी देते हुए उसे बड़ी उपलब्धि में गिनाया गया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनने जा रहा है. इसके तहत कनखल दक्ष मंदिर, अपर रोड हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, मनसा देवी और चंडी देवी इन सब से परामर्श करने के बाद निर्माण कार्य किया जाएगा.

बागेश्वर के नुमाइशखेत मैदान में भव्य कार्यक्रमः बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारियां दी गई. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं और पुरुषों को कपकोट सुरेश गड़िया ने सम्मानित किया. विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. योजनाओं की घोषणा के साथ उसे पूरा भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा के हवालबाग में बहुउद्देशीय शिविरः हवालबाग खेल मैदान में बहुउद्देश्यीय व चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में सहकारिता विभाग की ओर से 11.30 लाख का ऋण लाभार्थियों को वितरित किया गया. एनआरएलएम से 5 लाख रुपए सीसीएल के तहत लाभार्थियों को दिए गए. जबकि, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत 15 लोगों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई. वहीं, कृषि विभाग की ओर से 10 स्याही हल वितरित किए और आत्मा योजना के तहत 4 लोगों को पुरस्कृत किया.

टिहरी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कही ये बातः टिहरी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वप्रथम वीर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों एवं आंदोलनकारियों की बदौलत ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार निरंतर अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जी 20 बैठक आयोजित करने का गौरव हासिल हुआ है. जिसके तहत प्रदेश में तीन बैठक आयोजित हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न.

पौड़ीः धामी सरकार 2.0 का आज एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में धामी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसकी थीम 'एक साल नई मिसाल' रही. रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तो हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, पौड़ी और बागेश्वर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पौड़ी में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कही ये बातः पौड़ी में जन सेवा कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री चंदन रामदास ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 22 साल के युवा प्रदेश के मुखिया भी युवा हैं. इन एक सालों में प्रदेश सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए. कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रामलीला मैदान में करीब एक दर्जन विभागों के स्टॉलों से सजाया गया.

उत्तराखंड में बनेंगे 18 रोडवेज डिपोः परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि आने वाले दिनों में रोडवेज के क्षेत्र विस्तार होने जा रहा है. जल्द ही उत्तराखंड में 18 नए रोडवेज की डिपो खोले जाएंगे. जिसके तहत पहाड़ों में भी कई डिपो खुलेंगे. उन्होंने कहा कि यदि पौड़ी में रोडवेज डिपो के लिए स्थान उपलब्ध होता है तो महज 3 महीने के भीतर ही यहां पर एक भव्य और आधुनिक रोडवेज का डिपो खोला जाएगा.

रुद्रपुर में गणेश जोशी ने महिला समूह को सौंपी रैपर मशीनः जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पिछले एक साल में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए है और आगे भी सरकार जनपेक्षाओ में खरा उतरेगी. उन्होंने महिला समूह को रैपर मशीन और ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी. इसके अलावा उन्होंने सरकार के कामों का जमकर बखान किया.
ये भी पढ़ेंः Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

हरिद्वार में नकल विरोधी और धर्मांतरण कानून को बताया धामी सरकार की बड़ी उपलब्धिः हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. जहां नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून की जानकारी देते हुए उसे बड़ी उपलब्धि में गिनाया गया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनने जा रहा है. इसके तहत कनखल दक्ष मंदिर, अपर रोड हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, मनसा देवी और चंडी देवी इन सब से परामर्श करने के बाद निर्माण कार्य किया जाएगा.

बागेश्वर के नुमाइशखेत मैदान में भव्य कार्यक्रमः बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारियां दी गई. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं और पुरुषों को कपकोट सुरेश गड़िया ने सम्मानित किया. विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. योजनाओं की घोषणा के साथ उसे पूरा भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा के हवालबाग में बहुउद्देशीय शिविरः हवालबाग खेल मैदान में बहुउद्देश्यीय व चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में सहकारिता विभाग की ओर से 11.30 लाख का ऋण लाभार्थियों को वितरित किया गया. एनआरएलएम से 5 लाख रुपए सीसीएल के तहत लाभार्थियों को दिए गए. जबकि, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत 15 लोगों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई. वहीं, कृषि विभाग की ओर से 10 स्याही हल वितरित किए और आत्मा योजना के तहत 4 लोगों को पुरस्कृत किया.

टिहरी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कही ये बातः टिहरी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वप्रथम वीर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों एवं आंदोलनकारियों की बदौलत ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार निरंतर अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जी 20 बैठक आयोजित करने का गौरव हासिल हुआ है. जिसके तहत प्रदेश में तीन बैठक आयोजित हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.