पौड़ी: प्रदेश में हो रही लगातार बर्फबारी से एक ओर लोगों में खुशियों का माहौल है, वहीं कुछ लोगों के लिए ये परेशानी का सबब बन रही है. इसी क्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बीफार्मा विभाग में तैनात कार्यरत 42 वर्षीय कर्मचारी संतोष सुन्द्रियाल की खाई में गिर गया. रेस्क्यू टीम ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां, अस्पताल में इलाज के दौरान कर्मचारी ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, कर्मचारी संतोष सुन्द्रियाल अपने तीन साथियों के साथ बर्फबारी का लुफ्त लेने के लिए खिर्सू घूमने गया हुआ था. वापस लौटते समय शौच के दौरान कर्मचारी का पांव फिसलने के कारण गहरी खाई में जा गिरा. 24 घंटें में तक जंगल में पड़े रहने के बाद युवक की तलाश की गई. उसके बाद दोस्तों ने ये बात परिजनों को शनिवार देर शाम बताई.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष
मामला शुक्रवार का है. शनिवार देर रात पुलिस की खोजबीन के बाद व्यक्ति का पता लगा. व्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बेस अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जाएगी.