ETV Bharat / state

देवप्रयागः घटिया निर्माण कार्यों से परेशान नगरवासी, डीएम से की कार्रवाई की मांग - devprayag news

देवप्रयाग के वार्ड नंबर तीन में घटिया निर्माण कार्यों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अब परेशान स्थानीय लोगों ने मामले में डीएम को नगरपालिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

घटिया निर्माण कार्य
घटिया निर्माण कार्य
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:49 AM IST

श्रीनगर गढ़वालः देवप्रयाग के वार्ड नंबर तीन की प्रमुख बस्ती में नालियों और रास्तों के घटिया निर्माण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यहां नालियों से निकल रही बदबू से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्तों के बिना नाप के ही नालियां बनाई गई हैं.

घटिया निर्माण कार्यों से परेशान नगरवासी

वार्ड नंबर तीन के रहने वाले सुदर्शन असवाल का कहना है कि स्थानीय ठेकेदारों को पालिका का काम सौंपे जाने से ये स्थिति बनी है. शिकायत किए जाने पर पालिका ठेकेदारों पर कार्रवाई के बजाय उनका बचाव करती है. इस पूरे मामले में पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल का कहना है कि पालिका की भूमिका टेंडर निकालने व ठेकेदारों का भुगतान करने तक ही सीमित है. पिछले डेढ़ साल से मामले में शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्हें मजबूरन डीएम से घटिया निर्माण कार्यों की जांच की मांग करनी पड़ी.

पढ़ेंः मसूरी: अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, DM के आदेशों को धता बता रहे अधिकारी

इस बाबत ईओ बीएस बिष्ट का कहना है कि यदि किसी ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत काम किया गया है तो उसे पालिका ब्लेक लिस्टेड करेगी. फिलहाल वार्डवासी इस मामले में डीएम से कार्रवाई की उम्मीद बांधे हुए हैं.

श्रीनगर गढ़वालः देवप्रयाग के वार्ड नंबर तीन की प्रमुख बस्ती में नालियों और रास्तों के घटिया निर्माण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यहां नालियों से निकल रही बदबू से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्तों के बिना नाप के ही नालियां बनाई गई हैं.

घटिया निर्माण कार्यों से परेशान नगरवासी

वार्ड नंबर तीन के रहने वाले सुदर्शन असवाल का कहना है कि स्थानीय ठेकेदारों को पालिका का काम सौंपे जाने से ये स्थिति बनी है. शिकायत किए जाने पर पालिका ठेकेदारों पर कार्रवाई के बजाय उनका बचाव करती है. इस पूरे मामले में पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल का कहना है कि पालिका की भूमिका टेंडर निकालने व ठेकेदारों का भुगतान करने तक ही सीमित है. पिछले डेढ़ साल से मामले में शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्हें मजबूरन डीएम से घटिया निर्माण कार्यों की जांच की मांग करनी पड़ी.

पढ़ेंः मसूरी: अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, DM के आदेशों को धता बता रहे अधिकारी

इस बाबत ईओ बीएस बिष्ट का कहना है कि यदि किसी ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत काम किया गया है तो उसे पालिका ब्लेक लिस्टेड करेगी. फिलहाल वार्डवासी इस मामले में डीएम से कार्रवाई की उम्मीद बांधे हुए हैं.

Intro:तीर्थनगरी की वार्ड तीन स्थित प्रमुख बस्ती में नालियों व रास्तो के घटिया निर्माण ने लोगो का जीना मुश्किल किया हुआ है। यहाँ नालियों से गंदे पानी के लगातार सीढ़ियों से बहने से बदबू व फिसलन बढ़ गयी है। जबकि रास्तों को बिना नाप जोख के बनाये जाने से उनमें आवागमन कठिन हो गया है।इसका खामियाजा बच्चों, महिलाओ व बुजुर्गों को भरना पड़ रहा है।Body:वार्ड तीन निवासी सुदर्शन असवाल व देवासिस जोसीका कहना है कि स्थानीय ठेकेदारों को पालिका के काम सौपे जाने से यह स्थिति बनी है। शिकायत किये जाने पर पालिका ठेकेदारों पर कार्यवाही के बजाय उनका बचाव करती है।Conclusion:पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल का कहना है कि पालिका की भूमिका टेंडर निकालने व ठेकेदारों का भुगतान करने तक सीमित है।पिछले डेढ़ वर्षं से की जा रही शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर डीएम से निर्माण कार्यो की जांच की मांग को मजबूर होना पड़ रहा है।इस बाबत ईओ बी एस बिष्ट का कहना है कि यदि किसी ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत काम किया गया है तो उसे पालिका ब्लैक लिस्टेड करेगी।फिलहाल वार्डवासी इस मामले में डीएम से कारवाही की उम्मीद बांधे हुए है।

बाइट- विद्यार्थी पालीवाल पूर्व सभासद नगरपालिका देवप्रयाग
बाइट-देवासिस जोशी स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.