श्रीनगर: पौड़ी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ हाइवे से आए पानी ने पौड़ी जिले के कलियासौड़ और धारी देवी में काफी नुकसान किया है. कलियासौड़ और धारी देवी जाने वाला मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, कीर्तिनगर ब्लॉक के मंजाकोट में भी बरसाती मलबा घरों में घुस गया. इससे लोगों का लाखों का सामान खराब हो गया है.
पढ़ें: जानिए आज के मौसम का हाल
उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने बताया कि धारी देवी में टीम को भेजा गया है. जिसके बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. आकलन करने के बाद बताया जा सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है.