श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय में एलडीसी पद पर तैनात कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. विवि ने एलडीसी कर्मियों के वेतन में विवाद के निपटारे के लिए एक बार फिर यूजीसी को ग्रेड पे के मामले में फिर विचार करने के लिए पत्र लिखा है. अगर कर्मियों के वेतन में बदलाव होता है, तो विवि के एलडीसी पद पर तैनात कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. कर्मी लंबे समय से विवि में राज्य के ग्रेड पे लगाने की मांग करते आ रहे हैं.
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय जब राज्य सरकार के अधीन था, तब एलडीसी पद पर तैनात कर्मियों को 2400 ग्रेड पे के आधार पर वेतन दिया जाता था. लेकिन विवि के राज्य से केंद्र में जाने के बाद इन कर्मियों के वेतन को बढ़ाने के बजाय घटाया गया. अब एलडीसी कर्मियों को 2000 ग्रेड पे के आधार पर वेतन दिया जाता है. जिसको लेकर कर्मियों में हमेशा आक्रोश बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः 25 अप्रैल को होगी एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा, कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दी जाएगी रियायत
अब विवि ने यूजीसी से इस मामले में पत्र लिखना शुरू कर दिया है. पूरे मामले में विवि ने यूजीसी को ग्रेड पे के संबंध में फिर विचार करने के लिए पत्र लिखा है. विवि के कुलसचिव अजय कुमार खंडूरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पहले विश्विविद्यालय जब राज्य सरकार के अधीन था. तब कर्मियों को 2400 का ग्रेड पे मिला करता था. लेकिन अब केंद्रीय विवि बनने के बाद कर्मियों को 2000 का ग्रेड पे दिया जा रहा है. जिसको लेकर कर्मियों में असंतोष की भावना है.