श्रीनगर: शहर में गुलदार की दस्तक ने एक बार फिर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. डांग गांव में गुरुवार को लोगों को झोपड़ी में गुलदार के बैठे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस और वन विभाग की टीम भी गुलदार को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें वहां कुछ और ही मिला.
गुरुवार को श्रीनगर में सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मैसेज वायरल हुआ कि डांग गांव में झोपड़ी के अंदर गुलदार घात लगाकार बैठा है तो वहां लोगों की भीड़ लग गई. गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम भी तमाझाम के साथ मौके पर पहुंच गई. इस के बाद वन विभाग की टीम ने वहां खड़े लोगों को हटाकर गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन, जैसी ही टीम झोपड़ी के पास पहुंची तो पता चला कि वहां सुअर बैठा हुआ है. इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली.
पढ़ें- गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शावक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
दरअसल, बीते दिनों श्रीनगर के कई इलाकों में गुलदार देखे गए थे. ऐसे में लोग काफी डरे हुए हैं. यही कारण है कि बुधवार को किसी व्यक्ति को डांग गांव की एक झोपड़ी में गुलदार के होने की आशंका हुई. जिसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी और ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है.
रेंजर एके भट्ट के मुताबिक, श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में तीन से चार गुलदार घूम रहे हैं. जिनको पकड़ने के लिए कई जंगहों पर पिंजरे लगाए जा सकते हैं.